विज्ञापन
This Article is From Dec 26, 2018

197 दिन स्पेस में रहने के बाद चलना भूल गया अंतरिक्ष यात्री, पैर रखते ही लड़खड़ाने लगे, देखें VIDEO

अंतरिक्ष यात्री एजे ड्रयू फ्यूजटेल ने ट्विटर पर वीडियो अपलोड किया है. उन्होंने लिखा- घर में स्वागत है. 5 अक्टूबर को मैं कुछ ऐसा था.

197 दिन स्पेस में रहने के बाद चलना भूल गया अंतरिक्ष यात्री, पैर रखते ही लड़खड़ाने लगे, देखें VIDEO

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसको देखकर हर कोई हैरान है. NASA के अंतरिक्ष यात्री का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है कि वो चल नहीं पा रहे हैं. इस वीडियो को देखकर समझा जा सकता है कि स्पेस में लाइफ कितनी चैलेंजिंग होती है. अंतरिक्ष यात्री एजे ड्रयू फ्यूजटेल ने ट्विटर पर वीडियो अपलोड किया है. उन्होंने लिखा- घर में स्वागत है. 5 अक्टूबर को मैं कुछ ऐसा था. 197 दिन स्पेस में रहने के बाद धरती पर कदम रखा. फील्ड टेस्ट एक्सपेरीमेंट में मेरे पैर चलते समय ऐसे लड़खड़ा रहे थे. 

NASA 2019 Calender: कलैंडर में छाए भारतीय बच्चे, अंतरिक्ष में सब्जी उगाने का दिया IDEA

NASA के मुताबिक, फ्यूजटेल फ्लाइट इंजीनियर रिकी अर्नाल्ड के साथ स्पेस में गए थे. उन्होंने 9वीं बार स्पेसवॉक किया. उन्होंने 61 घंटे 45 मिनट स्पेस वॉक किया. कई लोग इस वीडियो को देखकर हैरान हैं.

नासा के इनसाइट लैंडर ने कर दिया कमाल, मंगल ग्रह पर पहली बार किया यह काम

PC Mag के मुताबिक, अंतरिक्ष यात्री जब स्पेस में रहते हैं तो जहां जीरो ग्रेविटी होती है. वो वहां रोज 2 घंटे की ट्रेनिंग करते हैं ताकी धरती पर आने के बाद चलने में कोई परेशानी न आए. वापस आने पर उन्हें मसकुलर एट्रॉफी जैसी परेशानी हो जाती है. 

3 घंटे में अंतरिक्ष केंद्र पहुंचाने वाली उड़ानें जल्द शुरू हो जाएंगी: रोसकोस्मोस

देखें VIDEO:

 

 

बता दें, इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में ट्रेडमिल, स्टेशनरी बाइक और वेटलिफ्टिंग मशीन होती है. जहां अंतरिक्ष यात्री रोज एक्सरसाइज करते हैं. 180 दिन स्पेस में रहने के बाद शरीरिक ताकत 11 से 17 प्रतिशत कम हो जाती है. ऐसे में जब एजे ड्रयू फ्यूजटेल स्पेसवॉक करने के बाद धरती पर आए तो उनको चलने में परेशानी हुई. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: