विज्ञापन
This Article is From Mar 31, 2021

सड़क पर मुर्गा बनकर चलने की मिली सजा, मास्क ना पहनने पर मुंबई पुलिस ने करवाया ‘मुर्गा वॉक’ - देखें Video

मुंबई में मास्क (Mask) ना पहनने की वजह से मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने लोगों को सख्त सजा दे डाली. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ट्विटर यूजर ने ये दावा किया है कि मास्क न पहनने पर मुंबई में युवकों को मुर्गा बनाकर चलवाया गया.

सड़क पर मुर्गा बनकर चलने की मिली सजा, मास्क ना पहनने पर मुंबई पुलिस ने करवाया ‘मुर्गा वॉक’ - देखें Video
सड़क पर मुर्गा बनकर चलने की मिली सजा, मास्क ना पहनने पर मुंबई पुलिस ने करवाया ‘मुर्गा वॉक’

महाराष्ट्र में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. मुंबई, पुणे जैसे शहरों में कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से पाबंदियां भी बढ़ा दी गई हैं. इसी बीच मुंबई में मास्क (Mask) ना पहनने की वजह से मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने लोगों को सख्त सजा दे डाली. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ट्विटर यूजर ने ये दावा किया है कि मास्क न पहनने पर मुंबई में युवकों को मुर्गा बनाकर चलवाया गया.

मुंबई पुलिस ने मंगलवार को बताया, कि दक्षिण मुंबई के मरीन ड्राइव में समुद्र में घुसने की कोशिश करने के लिए कम से कम पांच लोगों को दंडित किया गया और उनसे "मुर्गा वॉक" कराया गया. एक अधिकारी ने कहा, कि घटना सोमवार दोपहर को समुद्र के किनारे हुई, जहां पुरुषों के एक समूह ने पानी में घुसने की कोशिश की.

देखें Video:

उन्होंने बताया, कि समुद्र के किनारे ड्यूटी पर गश्त करने वाले पुलिस कर्मियों की एक टीम ने सजा के तौर पर उनसे मुर्गा वॉक" (चिकन वॉक) करने को कहा. सुरक्षा के बारे में चेतावनी के बाद पुरुषों को जाने दिया गया. वहीं, अब इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कहा गया कि पुरुषों को मास्क नहीं पहनने पर दंडित किया गया.

ट्विटर पर इस वीडियो पर जवाब देते हुए, मुंबई पुलिस ने अपने आधिकारिक हैंडल के माध्यम से कहा, "हर उल्लंघन पर कार्रवाई का कानूनी प्रावधान है और यह एकमात्र दंडात्मक कार्रवाई है."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com