विज्ञापन
This Article is From Feb 17, 2021

शख्स ने डोसा बनाकर उड़ा दिया हवा में, सीधे गिरा ग्राहक की प्लेट में - 8 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया Video

दक्षिण मुंबई (South Mumbai) के मंगलदास मार्केट (Mangaldas Market) के श्री बालाजी डोसा (Shree Balaji Dosa) में, शख्स डोसा बनाकर कुछ इस तरह से हवा में उछालता है, जो सीधे ग्राहक की प्लेट में गिरता है. वीडियो काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है.

शख्स ने डोसा बनाकर उड़ा दिया हवा में, सीधे गिरा ग्राहक की प्लेट में - 8 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया Video
शख्स ने डोसा बनाकर उड़ा दिया हवा में, सीधे गिरा ग्राहक की प्लेट में - देखें Video

सोशल मीडिया (Social Media) पर एक डोसे वाले (Dosa Seller) का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. मुंबई का एक डोसा वाला अनोखे तरीके से डोसे को परोसता (Serving South Indian Dish In Unique Way) है. यह चौंकाने वाला वीडियो फेसबुक पर 84 मिलियन व्यूज (84 Million Views) एकत्रित कर चुका है. दक्षिण मुंबई (South Mumbai) के मंगलदास मार्केट (Mangaldas Market) के श्री बालाजी डोसा (Shree Balaji Dosa) में, शख्स डोसा बनाकर कुछ इस तरह से हवा में उछालता है, जो सीधे ग्राहक की प्लेट में गिरता है. 

'स्ट्रीट फूड रेसिपी' नाम के एक फेसबुक पेज ने इस वीडियो को शेयर किा है, जहां देखा जा सकता है कि वो डोसा तैयार करके हवा में उछालता है. वो डोसा सीधे ग्राहक की प्लेट में गिरता है. यह वीडियो लोगों को हैरान कर रहा है. किसी को समझ नहीं आ रहा है कि वो कैसे इसको प्लेट में पहुंचा रहे हैं. वीडियो शेयर करते हुए फेसबुक पेज ने कैप्शन में लिखा, 'सर्विंग डोसा लाइक ए बॉस.'

देखें Video:
 

पिछले हफ्ते फेसबुक पर पोस्ट किए जाने के बाद से, वीडियो ने हजारों प्रभावित टिप्पणियों के साथ 84.4 मिलियन व्यूज और 1.3 मिलियन से अधिक 'लाइक' हासिल किए हैं.

एक फेसबुक यूजर ने लिखा, 'शानदार शख्स, शानदार तरीके से डोसे को हवा में उड़ाया और सीधे ग्राहक की प्लेट में गिरा.' सरे ने लिखा, 'वह भोजन को कलात्मक रूप से परोस रहा है.'

हालाँकि, कई लोगों ने डोसा विक्रेता की आलोचना करते हुए कहा कि हवा में दोसा फेंकना भोजन के प्रति अरुचि दर्शाता है. कुछ ने यह भी कहा कि तकनीक "अस्वाभाविक" लग रही थी.

एक दर्शक ने कहा, "डोसा को हवा में फेंकने का उद्देश्य क्या है. यह वास्तव में कोई मतलब नहीं रखता है." दूसरे ने कहा, 'भोजन के साथ खेलना ... खराब स्टंट है.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
तालाब में घुसकर मगरमच्छ को खाना खिला रही थी महिला ट्रेनर, अचानक जानवर को आया गुस्सा, आगे जो हुआ, सोच भी नहीं सकते
शख्स ने डोसा बनाकर उड़ा दिया हवा में, सीधे गिरा ग्राहक की प्लेट में - 8 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया Video
मर्सिडीज-बेंज को कैसे मिला उसका नाम? CEO ने खुद बताया दिलचस्प किस्सा
Next Article
मर्सिडीज-बेंज को कैसे मिला उसका नाम? CEO ने खुद बताया दिलचस्प किस्सा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;