विज्ञापन

रिलीज होते ही मनोज कुमार की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मचा दिया था बवाल, दोस्ती भूल प्राण ने ठुकराया था अवॉर्ड, बताएं नाम

इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही ये पिक ऐसी ही एक फिल्म की है. जिसमें प्राण और मनोज कुमार दोनों ने साथ काम किया. लेकिन एक बात को लेकर प्राण के ख्याल इतने जुदा थे कि उन्होंने अवॉर्ड तक ठुकरा दिया.

रिलीज होते ही मनोज कुमार की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मचा दिया था बवाल, दोस्ती भूल प्राण ने ठुकराया था अवॉर्ड, बताएं नाम
मनोज कुमार की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मचा दिया था बवाल
नई दिल्ली:

फिल्मी दुनिया के कुछ किस्से, कुछ साथ हमेशा हमेशा के लिए यादगार होते है. जैसे प्राण और मनोज कुमार की दोस्ती. दोनों ने फिल्मी पर्दे पर साथ में खूब काम किया और दोस्ती भी बहुत शिद्दत से निभाई. लेकिन काम के प्रति अपने उसूलों को लेकर दोनों इतने पक्के थे कि गलत को गलत बताने में कभी उस दोस्ती का लिहाज नहीं किया और उस दोस्ती पर कभी आंच भी नहीं आने दी. इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही ये पिक ऐसी ही एक फिल्म की है. जिसमें प्राण और मनोज कुमार दोनों ने साथ काम किया. लेकिन एक बात को लेकर प्राण के ख्याल इतने जुदा थे कि उन्होंने अवॉर्ड तक ठुकरा दिया.

ये है फिल्म का नाम

साल 1972 में रिलीज हुई इस फिल्म का नाम है बे-ईमान. जिसमें मनोज कुमार लीड रोल में थे. मुंह पर कपड़ा डालकर बैठे दिख रहे शख्स मनोज कुमार ही हैं और उनके बगल में खड़े हैं प्राण. फिल्म इस कदर हिट हुई थी कि उस साल की पांचवी हाईएस्ट ग्रोसर फिल्म बन गई थी. फिल्म को एक दो नहीं बल्कि कई कैटेगरी में फिल्म फेयर अवॉर्ड भी मिले. इसी फिल्म को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला. फिल्म के एक्टर मनोज कुमार को बेस्ट एक्टर, सोहनलाल कंवर को बेस्ट डायरेक्टर, शंकर जयकिशन को बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर, मुकेश को बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर, वर्मा मलिक को बेस्ट लिरिसिस्ट और प्राण को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए अवॉर्ड मिला.

प्राण ने ठुकराया अवॉर्ड

सबसे चौंकाने वाली बात ये थी कि प्राण ने फिल्म के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का फिल्म फेयर अवॉर्ड ठुकरा दिया था. उनका मानना ये था कि फिल्म का म्यूजिक बेहद औसत है. जबकि उसी  साल रिलीज हुई फिल्म पाकीजा का म्यूजिक उन्हें बहुत पसंद आया था. उनका मानना था कि पाकीजा के म्यूजिक के लिए बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर का अवॉर्ड गुलाम मोहम्मद को मिलना चाहिए था. आपको बता दें कि इसी के बाद से अवॉर्ड्स के बंटना सवालों के घेरे में आया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
GOAT Box Office Collection Day 9: 200 करोड़ के करीब पहुंची तलपती विजय की फिल्म, गोट ने 9वें दिन की ताबड़तोड़ कमाई
रिलीज होते ही मनोज कुमार की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मचा दिया था बवाल, दोस्ती भूल प्राण ने ठुकराया था अवॉर्ड, बताएं नाम
पठान, जवान, कल्कि 2898 एडी और स्त्री 2 के रिकॉर्ड को दिलजीत दोसांझ ने तोड़ा सिर्फ 15 मिनट में, अपने कॉन्सर्ट के बेचे एक लाख टिकट
Next Article
पठान, जवान, कल्कि 2898 एडी और स्त्री 2 के रिकॉर्ड को दिलजीत दोसांझ ने तोड़ा सिर्फ 15 मिनट में, अपने कॉन्सर्ट के बेचे एक लाख टिकट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com