
धोनी की चौकन्नी नजर ने फिर फैन्स का दिल जीत लिया.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
धोनी के रिव्यू सिस्टम से खुश हुए फैन्स.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है धोनी का ये वीडियो.
पथिराना ने एलबीडब्लू के लिए की थी अपील.
पढ़ें- साबरमती नदी में मिली भारतीय क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह के दादा की लाश, पोते से मिलने निकले थे...
धोनी ने ऐसा DRS लिया कि हर कोई हैरान रह गया. किसी को नहीं लग रहा था कि ये नॉट आउट है. आउट करार दिए गए जसप्रीत बुमराह भी पवैलियन लौटने लगे. लेकिन नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े धोनी ने तुरंत DRS ले लिया. बता दें, उस वक्त टीम इंडिया का स्कोर 8 विकेट पर सिर्फ 87 रन था. क्रीज पर धोनी और बुमराह खड़े थे. पूरे ओवर खेलने के लिए और सम्मानजनक स्कोर बनाने की जरूरत थी. पथिराना 33वां ओवर डाल रहे थे और आखिरी बॉल पर वो एलबीडब्लू की अपील करते हैं और अंपायर आउट दे देता है. जैसे ही अंपायर उंगली उठाते हैं वैसे ही धोनी DRS ले लेते हैं.
पढ़ें- IND vs SL: धर्मशाला में 'धड़ाम' होने के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कही यह बात...
मैंच भले श्रीलंका ने जीता हो,
— यादवजी#HTL (@ajkajaykumar) December 10, 2017
मगर धोनी ने दिल जीत लिया.#INDvsSL
थर्ड अंपायर पॉल रिफेल हर एंगल से देख रहे थे. लेकिन उन्होंने भी माना कि धोनी का डिसीजन सही है और बुमराह नॉट आउट करार दिए जाते हैं. बीसीसीआई ने ये वीडियो अपलोड किया है. जिसके बाद ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. यही नहीं 65 रन की शानदार पारी और इस वजह से ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे.
पढ़ें- IND vs SL: धर्मशाला में श्रीलंका का 'धमाका', यह 'अनचाहा' रिकॉर्ड बनाते-बनाते रह गए MS धोनी
देखें वीडियो-
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं