MP Govt Crisis: ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) बीजेपी (BJP) में आने के बाद भोपाल पहुंचे तो उनका जोरदार स्वागत किया गया. हवाई अड्डे से प्रदेश भाजपा कार्यालय तक रैली निकाली गई. हवाई अड्डे पर आने के बाद सिंधिया को एक बड़ी रैली के रुप में भोपाल के नए शहर में स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में लाया जा रहा है. सिंधिया के साथ विशेष विमान से केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर भी यहां आए. ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के बीजेपी (BJP) में जाने से कांग्रेस (Congress) का बड़ा झटका लगा है. मध्यप्रदेश कांग्रेस ने ट्विटर के जरिए सिंधिया (Scindia) पर तंज कसते हुए दो ट्वीट किए.
उन्होंने पहला ट्वीट करते हुए लिखा, ''तेरी वजह से कम, तेरे लिये ज़्यादा दुखी हैं...'' वहीं दूसरा ट्वीट किया, ''आज सम्मान की परिभाषा भी अलग है, लोग विभीषण कहलाकर मुस्कुरा रहे हैं'' बता दें, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने गुरूवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) को रावण और कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) को विभीषण बताया था. कांग्रेस ने इस पर ट्वीट करते हुए सिंधिया पर तंज कसा.
तेरी वजह से कम,
— MP Congress (@INCMP) March 12, 2020
तेरे लिये ज़्यादा दुखी हैं।
आज सम्मान की परिभाषा भी अलग है,
— MP Congress (@INCMP) March 12, 2020
लोग विभीषण कहलाकर मुस्कुरा रहे हैं।
इसके अलावा, उन्होंने कांग्रेस एवं कमलनाथ पर पर निशाना साधते हुए कहा कि कल तक तो ये कांग्रेस छोड़ भाजपा में आये सिंधिया को महाराज, महाराज कहते थे और अब माफिया कहते हैं. क्या एक दिन में सिंधिया जी महाराज से माफिया हो गये.
कमलनाथ सहित कांग्रेस नेताओं द्वारा सिंधिया को माफिया कहने पर चौहान ने तंज कसते हुए आगे कहा, ‘और कल तक तो (सिंधिया को) कहते थे महाराज, महाराज और अब कहते हैं माफिया है. एक दिन में महाराज से माफिया हो गया.' उन्होंने कहा कि चारों तरफ इस कांग्रेस सरकार ने आतंक का वातावरण बना कर हमारे हजारों कार्यकर्ताओं के साथ जुल्म किया, अन्याय किया, जनता को परेशान किया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं