लंदन:
लंदन में 13 साल के कुत्ते में लगी एक माइक्रोचिप की वजह से उसकी पहचान हो पाई जिससे वह अपने मालिक से पांच साल बाद मिल पाया। एडी नाम का यह कुत्ता यार्कशायर टेरियर के एक बगीचे से गुम गया था जब वह उत्तरी मानचेस्टर में अपने मालिकों के रिश्तेदारों के पास था।
"हमने कई जगह एडी के पोस्टर लगाए, पड़ोसियों ने भी कई गलियों मे ढूंढा, पूलिस में रिपोर्ट की कई बचाव केंद्रों में जानकारी दी और वेबसाइट पर भी जानकारी दी" कुत्ते की मालिकिन सैंड्रा राइट ने कहा। "हमने ईनाम की भी घोषणा की लेकिन वह गायब ही हो गया था। हर हफ्ते हमें लगता था कि उसके मिलने की संभावना कम होती जा रही है और हमें बहुत ही खराब लगता था"
घर से कुछ ही दूरी पर जेनेट जानसन के पास रह रहा था एडी
एडी गायब होने के बाद क्या करता था ये स्पष्ट नहीं हुआ है। डेली एक्सप्रेस के मुताबिक, वह स्टाकपोर्ट में रहने वाली जेनेट जानसन के पास मिला जो राइट के घर से एक किमी से भी कम की दूरी पर रहतीं हैं। जब एडी को मेडिकल चेकअप के लिए पास की वेटनरी क्लीनिक में ले जाया गया तब उसमें लगी माइक्रोचिप से उसकी वास्तविक पहचान हो पाई जिसके बाद एडी को उसके वास्तविक मालिकों के हवाले कर दिया गया।
वेट क्लीनिक पर जांच में पता चला एडी की गुमशुदगी का
'जब उन्होंने चेक किया कि कहीं एडी में पहले से कोई चिप तो नहीं है तो मुझे पता चला कि पांच साल पहले उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई गई थी' जानसन ने बताया। यूके ने हाल ही में आठ हफ्ते से बड़े सभी कुत्तों मे माइक्रोचिप लगाना अनिवार्य कर दिया था।
"हमने कई जगह एडी के पोस्टर लगाए, पड़ोसियों ने भी कई गलियों मे ढूंढा, पूलिस में रिपोर्ट की कई बचाव केंद्रों में जानकारी दी और वेबसाइट पर भी जानकारी दी" कुत्ते की मालिकिन सैंड्रा राइट ने कहा। "हमने ईनाम की भी घोषणा की लेकिन वह गायब ही हो गया था। हर हफ्ते हमें लगता था कि उसके मिलने की संभावना कम होती जा रही है और हमें बहुत ही खराब लगता था"
घर से कुछ ही दूरी पर जेनेट जानसन के पास रह रहा था एडी
एडी गायब होने के बाद क्या करता था ये स्पष्ट नहीं हुआ है। डेली एक्सप्रेस के मुताबिक, वह स्टाकपोर्ट में रहने वाली जेनेट जानसन के पास मिला जो राइट के घर से एक किमी से भी कम की दूरी पर रहतीं हैं। जब एडी को मेडिकल चेकअप के लिए पास की वेटनरी क्लीनिक में ले जाया गया तब उसमें लगी माइक्रोचिप से उसकी वास्तविक पहचान हो पाई जिसके बाद एडी को उसके वास्तविक मालिकों के हवाले कर दिया गया।
वेट क्लीनिक पर जांच में पता चला एडी की गुमशुदगी का
'जब उन्होंने चेक किया कि कहीं एडी में पहले से कोई चिप तो नहीं है तो मुझे पता चला कि पांच साल पहले उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई गई थी' जानसन ने बताया। यूके ने हाल ही में आठ हफ्ते से बड़े सभी कुत्तों मे माइक्रोचिप लगाना अनिवार्य कर दिया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं