
सोशल मीडिया की दुनिया बहुत ही अद्भुत है. कभी यहां किसी अहम मुद्दे पर चर्चा होती है, तो कभी बे सिरपैर की कोई बात. इस वक्त भी कुछ ऐसा ही हो रहा है. जी हां, ट्विटर पर इस समय #मेरा_ट्विटर_पासवर्ड ट्रेंड कर रहा है. यह दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है.
अभी तक इसकी वजह और इसके ट्रेंड होने के कारण का तो पता नहीं चला है, लेकिन लोग इस पर मजेदार ट्वीट जरूर कर रहे हैं. किसी ने लिखा है मेरा ट्विटर पासवर्ड है- उल्लू की पूंछ, तो किसी ने लिखा है सेम एज जीमेल...
एक नजर इन्हीं मजेदार ट्वीट्स पर-
अभी तक इसकी वजह और इसके ट्रेंड होने के कारण का तो पता नहीं चला है, लेकिन लोग इस पर मजेदार ट्वीट जरूर कर रहे हैं. किसी ने लिखा है मेरा ट्विटर पासवर्ड है- उल्लू की पूंछ, तो किसी ने लिखा है सेम एज जीमेल...
एक नजर इन्हीं मजेदार ट्वीट्स पर-
#मेरा_ट्विटर_पासवर्ड उल्लू की पूँछ
— Anushri Shukla#TMG (@AnushriShukla1) April 28, 2017
#मेरा_ट्विटर_पासवर्ड
— K. Kumar (@k_kumar24) April 28, 2017
देश द्रोही
पंगा मत लेना
#मेरा_ट्विटर_पासवर्ड तू ही तो है
— धीरज पाण्डेय #ႬႠl (@DheerajPandeyG) April 28, 2017
#मेरा_ट्विटर_पासवर्ड
मेरा ट्वीटर पासवर्ड सर जी बीड़ी लोगे
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Mera Twitter Password Is Now Trending On Twitter, Mera Twitter Password, Now Trending On Twitter, #मेरा_ट्विटर_पासवर्ड