
मुंबई में 19 महिलाओं ने ऑटो रिक्शा चलाना शुरू किया है.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मुंबई में 19 महिलाओं को ऑटो रिक्शा चलाने की ट्रेनिंग
महिला ऑटो रिक्शा ड्राइवरों में में से एक हैं 45 वर्षीय छाया मोहिते
महाराष्ट्र में रिक्शा परमिट का पांच प्रतिशत महिलाओं के लिए रिजर्व रखा
राज्य सरकार ने नई स्कीम शुरू की है, जिसके तहत महाराष्ट्र में रिक्शा परमिट का पांच प्रतिशत महिलाओं के लिए रिजर्व रखा गया है. इसी तरह की स्कीम नई दिल्ली और रांची में भी चल रही है, जहां पिंक ऑटो को महिलाएं चलाती हैं और इन ऑटो में केवल महिलाएं ही सफर भी करती हैं. पर महाराष्ट्र में इन महिलाओं के ऑटो में पुरुष भी सवारी कर सकते हैं.
हालांकि ये योजना महाराष्ट्र में पिछले साल आरंभ हो गई थी पर मोहिते और उनके जैसी अन्य महिलाएं, इस महानगर में ऑटो चलाने वाली पहली महिलाओं की सूची में शामिल हो गई हैं.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं