विज्ञापन
This Article is From Aug 10, 2015

कोर्ट का अनोखा आदेश, 'गर्लफ्रेंड से शादी करो यो फिर जेल जाओ'

कोर्ट का अनोखा आदेश, 'गर्लफ्रेंड से शादी करो यो फिर जेल जाओ'
प्रतीकात्मक तस्वीर
ह्यूस्टन: टेक्सास के 21 साल के जोस्टन बंडी की अपनी गर्लफ्रेंड के एक्स-बॉयफ्रेंड से मार पीट हो गई जिसमें उसने एक्स-बॉयफ्रेंड के मुंह पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। कोर्ट ने उसे दोषी ठहराया। सजा में कोर्ट ने जो आदेश दिया, उसकी उम्मीद न तो जोस्टन ने की होगी, न बॉयफ्रेंड ने और लड़की के एक्स-बॉयफ्रेंड ने।

कोर्ट ने दोषी लड़के से कहा कि वह या तो अपनी गर्लफ्रेंड एलिजाबेथ से शादी कर ले या फिर जेल जाए।

सीएनएन से एलिजाबेथ ने कहा, हमें शादी वाली बात से बेहद हैरानी हुई। जज ने जोस्टन को अलग तरह की सजा दी। उसे बाइबल की यह पंक्ति एक दिन में 25 बार लिखने के लिए कहा गया- If a man digs a pit, he will fall into it। और, 30 दिन के भीतर एलिजाबेथ से शादी करने के लिए कहा गया।

एलिजाबेथ बोलीं, 'जज ने जोस्टन से पूछा कि क्या हम लोग साथ रहे हैं और क्या मैं इस योग्य हूं, हम दोनों ने कहा हां। तब जज ने कहा कि प्रोबेशन टर्म का अगला हिस्सा यह है कि हमें एक दूसरे से शादी करनी होगी। इसके बाद जोस्टन मुझे देखकर मुस्कुराया और मैं एकदम शर्म के मारे के लाल हो गई।'

जज ने जोस्टन से लड़की की मर्जी पूछने के लिए कहा और जोस्टन लड़की की ओर मुस्कुरा दिया। एलिजाबेथ ने अपने परिवार को यह बताया तो उन्होंने अनमनापन दिखाया। शादी के लिए 20 जुलाई की तारीख तय की गई।

(पीटीआई के इनपुट के साथ)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जरा हटके, Zara Hatke, सजा में शादी का आदेश, Court Orderd To Get Marry, Hindi News, हिन्दी समाचार