
आस्ट्रेलिया में 2016 में कुल शार्क हमलों से संबंधित 26 घटनाएं हुईं. तस्वीर: प्रतीकात्मक
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
ऑस्ट्रेलिया में सार्क से पर्यटकों को रहता है खतरा
ईस्टर की छुट्टियों के दौरान शार्क के हमले रोकने की तैयारी
न्यू साउथ वेल्स में ज्यादातर सार्क हमले की घटनाएं
उन्होंने कहा, "हम जानते हैं कि शार्क हमारे प्राकृतिक वातावरण का हिस्सा हैं और कोई भी उपाय उन्हें नियंत्रित नहीं कर सकता, लेकिन हवाई निगरानी जोखिम को कम करने में मदद करती है."
आस्ट्रेलिया में 2016 में कुल शार्क हमलों से संबंधित 26 घटनाएं हुईं. इनमें से अधिकांश घटनाएं न्यू साउथ वेल्स में हुई.
ब्लेयर के मुताबिक, "हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हमारे समुद्र तट उतने ही सुरक्षित हैं, जितना उन्हें इन स्कूली छुट्टियों के दौरान होना चाहिए."