विज्ञापन
This Article is From Apr 08, 2017

यहां पर्यटकों पर हमले करती हैं शार्क, मोर्चे पर लगाए गए हेलीकॉप्टर

यहां पर्यटकों पर हमले करती हैं शार्क, मोर्चे पर लगाए गए हेलीकॉप्टर
आस्ट्रेलिया में 2016 में कुल शार्क हमलों से संबंधित 26 घटनाएं हुईं. तस्वीर: प्रतीकात्मक
सिडनी: ऑस्ट्रेलियाई राज्य न्यू साउथ वेल्स की सरकार ने शुक्रवार को बताया कि ईस्टर की छुट्टियों के दौरान शार्क के हमलों से निपटने के लिए हेलीकॉप्टर के जरिए समुद्र तटों की निगरानी की जाएगी. न्यू साउथ वेल्स डिपार्टमेंट ऑफ प्राइमरी इंडस्ट्रीज द्वारा हेलीकॉप्टर के जरिए सिडनी के तट की निगरानी करने के साथ ही राज्य के बाकी 2137 किलोमीटर तटीय क्षेत्रों की भी निगरानी की जाएगी. न्यू साउथ वेल्स के प्राइमरी इंडस्ट्रीज के मंत्री मिआल ब्लेयर ने कहा, "गर्मियों में हमारे शार्क पर निगरानी रखने वाले गश्ती दल के सदस्य संभावित खतरे के मद्देनजर काफी सक्रिय हो जाते हैं और इन्होंने 78 मौकों पर न्यू साउथ वेल्स और स्थानीय अधिकारियों को सहायता प्रदान की है."

उन्होंने कहा, "हम जानते हैं कि शार्क हमारे प्राकृतिक वातावरण का हिस्सा हैं और कोई भी उपाय उन्हें नियंत्रित नहीं कर सकता, लेकिन हवाई निगरानी जोखिम को कम करने में मदद करती है."

आस्ट्रेलिया में 2016 में कुल शार्क हमलों से संबंधित 26 घटनाएं हुईं. इनमें से अधिकांश घटनाएं न्यू साउथ वेल्स में हुई.

ब्लेयर के मुताबिक, "हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हमारे समुद्र तट उतने ही सुरक्षित हैं, जितना उन्हें इन स्कूली छुट्टियों के दौरान होना चाहिए."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com