विज्ञापन
This Article is From Nov 20, 2017

मिस वर्ल्‍ड मानुषी छिल्‍लर ने शश‍ि थरूर के चिल्‍लर वाले ट्वीट का दिया कुछ ऐसा जवाब

कांग्रेस नेता शश‍ि थरूर के 'चिल्‍लर' वाले ट्वीट पर मिस वर्ल्‍ड मानुषी छ‍िल्‍लर ने ऐसा जवाब दिया है ज‍िसे जानकर आपका मन उन्‍हें फिर से म‍िस वर्ल्‍ड का क्राउन पहनाने के ल‍िए मचलने लगेगा

मिस वर्ल्‍ड मानुषी छिल्‍लर ने शश‍ि थरूर के चिल्‍लर वाले ट्वीट का दिया कुछ ऐसा जवाब
मिस वर्ल्‍ड 2017 मानुषी छिल्‍लर
नई द‍िल्‍ली: मिस वर्ल्‍ड 2017 का ख‍िताब जीतकर भारत का नाम रोशन करने वाली मानुषी छ‍िल्‍लर को दुनिया के कोने-कोने से बधाइयां मिल रही हैं. मानुषी जितनी खूबसूरत हैं उतनी अक्‍लमंद और हाजिरजवाब भी हैं. मिस वर्ल्‍ड के फाइनल राउंड में उन्‍होंने एक सवाल का ऐसा जवाब दिया कि दुनिया की सबसू खूबसूरत महिला का क्राउन उनके नाम हो गया. उनसे पूछा गया था कि किस प्रोफेशन को सबसे ज्‍यादा सैलरी मिलनी चाहिए. इस पर उन्‍होंने जवाब दिया था कि एक मां को सबसे ज्यादा इज्जत मिलनी चाहिए और जहां तक सैलरी की बात है, तो इसका मतलब रुपयों से नहीं बल्कि सम्मान और प्यार से है. उनके इस जवाब की खूब सराहना हो रही है. इस बीच कांग्रेस नेता शश‍ि थरूर ने मानुषी छिल्लर के सरनेम को करेंसी वाली चिल्लर से जोड़कर नोटबंदी के लिए बीजेपी को घेरने की कोशिश की थी.

मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर का मजाक उड़ाने पर शशि थरूर घिरे


  मानुषी की जीत के बाद थरूर ने ट्वीट किया था, 'हमारी मुद्रा का विमुद्रीकरण करना कितनी बड़ी भूल थी! बीजेपी को इस बात का अहसास होना चाहिए कि भारतीय मुद्रा का विश्व भर में वर्चस्व है, देखिए हमारी चिल्लर भी मिस वर्ल्ड बन गई है.' मिस वर्ल्ड मानुषी के लौटने का इस छोटे से कस्बे को है बेसब्री से इंतजार

शश‍ि थरूर के इस ट्वीट पर लोगों ने कड़ी आपत्ति जताई. हालांकि बाद में उन्‍होंने सफाई दी और 'छिल्लर' और 'चिल्लर' की समानता से पैदा होने वाले मजाक का जिक्र किया, साथ ही कहा कि इससे जिन्हें तकलीफ पहुंची उनसे वह माफी मांगते हैं, लेकिन यह हल्का-फुल्का मजाक था. इसके बाद मिस इंडिया प्रतियोगिता के आयोजक टाइम्स ग्रुप के विनीत जैन ने ट्वीट कर कहा, 'मैने मानुषी छिल्लर को लेकर शशि थरूर का ट्वीट देखा. मैं इस बात से नाराज नहीं हूं, हालांकि वह टाइम्स की लड़की है. हमें हल्के फुल्के मजाक के लिए सहनशील होना सीखना चाहिए.' विनीत जैन के ट्वीट के बाद मानुषी ने कहा कि वह कांग्रेस नेता शशि थरूर की उस टिप्पणी को लेकर दुखी नहीं हैं, जिसमें थरूर ने उन्हें 'चिल्लर' कहा था. मानुषी ने ट्वीट किया, 'एक लड़की जिसने अभी दुनिया जीती है, वह किसी मजाकिया टिप्पणी को लेकर दुखी नहीं होगी. 'चिल्लर' का अर्थ खुले पैसे हैं, लेकिन हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि चिल्लर शब्द में 'चिल' भी शामिल है.' मानुषी के इस जवाब से हम एक बार फिर उनके कायल हो गए हैं. पहले उन्‍होंने इंटरनेशल मंच पर अपनी होश‍ियारी का लोहा मनवाया और अब ट्विटर पर इस तरह का जवाब देकर उन्‍होंने साबित कर दिया है कि वो ही मिस वर्ल्‍ड 2017 के खिताब की असली हकदार हैं.

VIDEO: भारत की मानुषी छिल्‍लर बनी मिस वर्ल्‍ड 2017

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com