किसी छोटे बच्चे से कोई भी काम करवाना काफी मुश्किल है, और जब बात फोटो खिंचवाने की हो, तब तो इसे आप नामुमकिन ही समझिए. लेकिन, अब एक ट्रिक जो लोगों को बच्चों की पासपोर्ट साइज़ तस्वीरें (Passport Photo of Baby) लेने का सबसे बेहतर और आसान तरीका बताती है, इंटरनेट पर लोगों का दिल जीत रही है.
ट्विटर यूजर यायर मेन्चेल (@yairmenchel) ने एक तस्वीर शेयर की जिसमें एक शख्स सफेद चादर से ढका हुआ है और एक बच्चे को गोद में लिए हुए कुर्सी पर बैठा हुआ दिखाई दे रहा है. ट्वीट में बताया गया कि उस शख्स ने अपने बच्चे का पासपोर्ट फोटो लेने के लिए अजीब सी ट्रिक अपनाई.
Passport worker - We're gonna need the baby to sit on the chair for the photo.
— Yair Menchel (@yairmenchel) July 20, 2023
Dad - She won't let me put her down.
Passport worker - You're gonna need to figure something out if you want a passport picture.
Dad - I got an idea... pic.twitter.com/cx9sm5EsBl
इस फोटो को अबतक 3 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस पर कमेंट करते हुए, कई लोगों ने वर्षों पहले अपने छोटे बच्चों के साथ भी ऐसा ही किया था, इस बात को याद किया.
एक ट्विटर यूजर ने लिखा, "मेरी बेटी अब 20 साल की है, लेकिन मुझे याद है कि जब वह 1 साल से भी कम उम्र की थी तो मुझे उसकी पासपोर्ट फोटो के लिए भी कुछ ऐसा ही करना पड़ा था!" दूसरे ने लिखा, “काश, मैंने इसके बारे में 20 साल पहले सोचा होता. बढ़िया विचार. मैं एक कुर्सी के पीछे छिप गया और अपनी बेटी को कुर्सी के पीछे के छेद से पकड़ लिया.”
एक बार फिर दुल्हन बनीं आलिया और दूल्हा बने रणवीर सिंह
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं