विज्ञापन
This Article is From Mar 25, 2016

दो सौ डॉलर का खाना डकारने के बाद आदमी ने टिप के नाम पर दिया 13 फुट का सांप...

दो सौ डॉलर का खाना डकारने के बाद आदमी ने टिप के नाम पर दिया 13 फुट का सांप...
प्रतीकात्मक तस्वीर
लॉस एंजलिस: लड़ाई-झगड़ा, तू तू - मैं मैं यह सब भारत में ही नहीं पूरी दुनिया में बड़ी आम सी बात है। राह चलते दो गाड़ियों का टकरा जाना से या फिर कभी सब्ज़ी वाले से बहस बाज़ी होना कोई नई बात नहीं है लेकिन एक जनाब तो इस गरमा गरमी को एक नए स्तर पर ही ले गए। दरअसल हुआ यह है कि अमेरिका के लॉस एंजलिस में हिरोशी मोटोहाशी नाम के यह शख्स एक सुशी रेस्त्रां पहुंचे।  इस जापानी रेस्त्रां में वह 200 डॉलर का खाना डकार रहे थे लेकिन तभी वहां बैठे लोगों ने देखा कि हिरोशी के साथ एक नन्हा मेहमान भी खाना खा रहा है। वह कोई और नहीं एक छोटा सा सांप था जिसे देखने के बाद होटल मैनेजमेंट ने उस पर आपत्ति जताई और मोटोहाशी रेस्त्रां से बाहर चले गए। लेकिन बात यहीं खत्म नहीं होती।

13 फुट लंबा सांप
रविवार को हुई इस वारदात को बयां करते हुए स्थानीय पुलिस कर्मी ने बताया की रेस्त्रां छोड़कर जाने के बाद मोटोहाशी एक बार फिर वापिस लौटे लेकिन इस बार एक बड़े सांप के साथ जो करीब 10 से 13 फुट लंबा था। उस सांप को इस गुस्साए आदमी ने रेस्त्रां में छोड़ दिया जिसके बाद मेहमानों में अफरा तफरी मच गई और पुलिस को बुलाया गया। संदिग्ध को आपराधिक धमकी देने के आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया है। बाद में मोटोहाशी को पचास हज़ार डॉलर पर रिहा कर दिया गया। जो भी हो, मोटोहाशी की यह टिप उस सुशी रेस्त्रां तक काफी वक्त तक याद रहने वाली है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रेस्त्रां में पायथन, रेस्त्रां में टिप, सुशी रेस्त्रा, Python In Restaurant, Sushi Restaurant
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com