विज्ञापन
This Article is From May 02, 2018

चीनी यात्री को विमान में घुटन हुई तो खोल दिया प्लेन का इमरजेंसी गेट  

चीन में विमान से उतरने का इंतजार कर रहे व्यक्ति को घुटन महसूस हुई और उसने ताजी हवा के लिए आपातकालीन द्वार खोल दिया.

चीनी यात्री को विमान में घुटन हुई तो खोल दिया प्लेन का इमरजेंसी गेट  
विमान से उतरने का इंतजार कर रहे व्यक्ति ने ताजी हवा के लिए आपातकालीन द्वार खोल दिया.
बीजिंग: चीन में विमान से उतरने का इंतजार कर रहे व्यक्ति को घुटन महसूस हुई और उसने ताजी हवा के लिए आपातकालीन द्वार खोल दिया. इस व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया. चेन नाम का व्यक्ति दक्षिण पश्चिमी प्रांत सिचुआन के मियानयांग हवाईअड्डे पर विमान से उतरने का इंतजार कर रहा था. उसने ताजी हवा पाने के लिए खिड़की के एक हैंडल को खींच दिया. यह हैंडल आपातकालीन द्वार से जुड़ा था.

यह भी पढ़ें : उड़ते हुए विमान का गेट खोलने की कोशिश कर रहा था यात्री, कराई जाएगी मानसिक हालात की जांच

इससे ना केवल आपातकालीन द्वार खुल गया, बल्कि एस्केप स्लाइड भी खुल गई. 'साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट' ने 'दीपेपरडॉटसीएन' की एक रिपोर्ट के हवाले से यह खबर दी. हालांकि चेन (25) का कहना है कि उसे नहीं पता था कि वह आपातकालीन द्वार है. उसने कहा, 'विमान में बहुत गर्मी थी, दम घुट रहा था. मेरे पीछे एक खिड़की का हैंडल था, जिसे मैंने खींचा. हालांकि इससे दरवाजा खुल गया और मैं डर गया'. 
 
man opens airplane window china

क्रू ने पुलिस को सूचित किया और चेन को 15 दिन के लिए हिरासत में ले लिया गया. उस पर 70,000 युआन (11,000 डॉलर) का जुर्माना भी लगाया गया. चीन में पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं.

(इनपुट : भाषा)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com