शराब और तंबाकू के लिए जेल का पिंजरा तोड़कर भाग गया कैदी.
नई दिल्ली:
यूएस के कोलोरेडो के जेफरसन काउंटी जेल से निकलकर भाग गया. वजह हैरान करने वाली है. वो जेल का पिंजरा इसलिए तोड़ कर भागा क्योंकि उसे शराब, खाना और तंबाकू चाहिए था. पुलिस ने उसको उस वक्त पकड़ा जब वो सामान लेकर वापस जेल की तरफ लौट रहा था. जेफरसन काउंटी पुलिस ने स्टेटमेंट जारी करते हुए बताया- 26 वर्षीय जोशुआ हैनसन को पकड़ा गया जब में जेल की तरफ आ रहा था. उसके हाथ में एक बैग था. जिसमें 3 बोटल ब्रेंडी, 1 बोटल विस्की, ढेर सारा तंबाकू, फल और घर का बना खाना था. ये घटना 25 जनवरी की रात की है.
जब दुनिया के सबसे लंबे आदमी और सबसे छोटी महिला को देखने के लिए उमड़े लोग
इस भैंसे की कीमत सुनकर हो जाएंगे हैरान, सीमेन से ही हर साल की कमाई 80 लाख रुपये!
पुलिस को इस बात का तब पता चला जब वो जेल से दूर जा चुका था. Dallas News की खबर के मुताबिक, जोशुआ हैनसन को 27 महीने की सजा सुनाई गई है. क्योंकि उस पर ड्रग्स बेचने का आरोप है. आरोपी 1 दिन तक बाहर रहा और सामान लेकर वापस जेल में लौट गया है.पुलिस ने बताया कि इस पर फिलहाल कार्रवाई चल रही है.
जब दुनिया के सबसे लंबे आदमी और सबसे छोटी महिला को देखने के लिए उमड़े लोग
इस भैंसे की कीमत सुनकर हो जाएंगे हैरान, सीमेन से ही हर साल की कमाई 80 लाख रुपये!
पुलिस को इस बात का तब पता चला जब वो जेल से दूर जा चुका था. Dallas News की खबर के मुताबिक, जोशुआ हैनसन को 27 महीने की सजा सुनाई गई है. क्योंकि उस पर ड्रग्स बेचने का आरोप है. आरोपी 1 दिन तक बाहर रहा और सामान लेकर वापस जेल में लौट गया है.पुलिस ने बताया कि इस पर फिलहाल कार्रवाई चल रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं