
शराब और तंबाकू के लिए जेल का पिंजरा तोड़कर भाग गया कैदी.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
शराब और तंबाकू के लिए जेल का पिंजरा तोड़कर भाग गया कैदी.
26 वर्षीय जोशुआ हैनसन को पकड़ा गया जब में जेल की तरफ आ रहा था.
उसके बैग में 3 बोटल ब्रेंडी, 1 बोटल विस्की, ढेर सारा तंबाकू था.
जब दुनिया के सबसे लंबे आदमी और सबसे छोटी महिला को देखने के लिए उमड़े लोग
इस भैंसे की कीमत सुनकर हो जाएंगे हैरान, सीमेन से ही हर साल की कमाई 80 लाख रुपये!
पुलिस को इस बात का तब पता चला जब वो जेल से दूर जा चुका था. Dallas News की खबर के मुताबिक, जोशुआ हैनसन को 27 महीने की सजा सुनाई गई है. क्योंकि उस पर ड्रग्स बेचने का आरोप है. आरोपी 1 दिन तक बाहर रहा और सामान लेकर वापस जेल में लौट गया है.पुलिस ने बताया कि इस पर फिलहाल कार्रवाई चल रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं