विज्ञापन
This Article is From Aug 18, 2020

शख्स ने इतने जबरदस्त तरीके से लगाई घर में झाड़ू, देख लोगों की छूटी हंसी, बार-बार देखा जा रहा Video

एक शख्स ने इस तरह झाड़ू (Man Doing Jhaadu In Brilliant Way) लगाई, कि पूरा कचरा डस्टपैन में आ गया. सोशल मीडिया (Social Media) पर यह वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.

शख्स ने इतने जबरदस्त तरीके से लगाई घर में झाड़ू, देख लोगों की छूटी हंसी, बार-बार देखा जा रहा Video
Viral Video: शख्स ने इतने जबरदस्त तरीके से लगाई घर में झाड़ू, देख लोगों की छूटी हंसी

लॉकडाउन (Lockdown) ने कई लोगों को वो चीज सिखा दी, जिससे वो कतराते थे, वो है झाड़ू-पोछा (jhaadu Pocha). जी हां, सोशल मीडिया (Social Media) पर कई ऐसे वीडियो वायरल (Viral Video) हुए, जहां लोगों को खुद ही घर पर झाड़ू-पोछा करना पड़ा. झाड़ू लगाने के बाद सबसे मुश्किल काम होता है. कचरे को एक जगह पर समेटना, जहां हम सब वहां मात खा जाते हैं. डस्टपैन में आपने देखा होगा कि पूरा कचरा नहीं आ पाता. थोड़ा कचरा बच जाता है. लेकिन एक शख्स ने इस तरह झाड़ू (Man Doing Jhaadu In Brilliant Way) लगाई, कि पूरा कचरा डस्टपैन में आ गया. सोशल मीडिया (Social Media) पर यह वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स घर में झाड़ू लगा रहा होता है. जैसे ही वो डस्टपैन में सारा कचरा समेटता है तो कुछ कचरा छूट जाता है. डस्टपैन में पूरा कचरा डालने के लिए वो पीछे चलता जाता है और घर से बाहर निकल जाता है. वीडियो देखकर आपकी भी हंसी छूट जाएगी.

देखें Video:

यह वीडियो मूल रूप से Instagram पर LMNOP नामक एक कंटेंट निर्माता द्वारा बनाया गया था. ट्विटर पर इस वीडियो को 13 अगस्त को शेयर किया गया था, जिसके अब तक 1 मिलियन व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 68 हजार से ज्यादा लाइक्स और 32 हजार से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. 500 से ज्यादा कमेंट यह वीडियो एकत्रित कर चुका है. लोगों को यह वीडियो काफी मजेदार लग रहा है. ट्विटर पर लोगों ने ऐसे रिएक्शन्स दिेए हैं...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: