
लॉकडाउन (Lockdown) ने कई लोगों को वो चीज सिखा दी, जिससे वो कतराते थे, वो है झाड़ू-पोछा (jhaadu Pocha). जी हां, सोशल मीडिया (Social Media) पर कई ऐसे वीडियो वायरल (Viral Video) हुए, जहां लोगों को खुद ही घर पर झाड़ू-पोछा करना पड़ा. झाड़ू लगाने के बाद सबसे मुश्किल काम होता है. कचरे को एक जगह पर समेटना, जहां हम सब वहां मात खा जाते हैं. डस्टपैन में आपने देखा होगा कि पूरा कचरा नहीं आ पाता. थोड़ा कचरा बच जाता है. लेकिन एक शख्स ने इस तरह झाड़ू (Man Doing Jhaadu In Brilliant Way) लगाई, कि पूरा कचरा डस्टपैन में आ गया. सोशल मीडिया (Social Media) पर यह वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स घर में झाड़ू लगा रहा होता है. जैसे ही वो डस्टपैन में सारा कचरा समेटता है तो कुछ कचरा छूट जाता है. डस्टपैन में पूरा कचरा डालने के लिए वो पीछे चलता जाता है और घर से बाहर निकल जाता है. वीडियो देखकर आपकी भी हंसी छूट जाएगी.
देखें Video:
Ridiculously brilliant pic.twitter.com/tsPInyX3XI
— Venkatasubramanian (@venkattcv) August 13, 2020
यह वीडियो मूल रूप से Instagram पर LMNOP नामक एक कंटेंट निर्माता द्वारा बनाया गया था. ट्विटर पर इस वीडियो को 13 अगस्त को शेयर किया गया था, जिसके अब तक 1 मिलियन व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 68 हजार से ज्यादा लाइक्स और 32 हजार से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. 500 से ज्यादा कमेंट यह वीडियो एकत्रित कर चुका है. लोगों को यह वीडियो काफी मजेदार लग रहा है. ट्विटर पर लोगों ने ऐसे रिएक्शन्स दिेए हैं...
Ye kahaaaaaan aagaye hammm, yuhin saaaf saaf kartey
— Srishty Choudhry (@srishtychoudhry) August 14, 2020
Dude you need this pic.twitter.com/CB5Q3JugVt
— Rebel (@neutralist1111) August 14, 2020
Also my life in 50 seconds
— Rozelle Laha (@rozelle_l) August 14, 2020
Funniest thing I watched in a while. So freaking annoying this last straw
— Abhishek Rajput (@Abhishe04046134) August 14, 2020
Just imagine saara uthane ke baad galti se sab phir gir jaye!! I have gone through it!!
— Balajee (@BalajeeSChemote) August 14, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं