नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई, अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की बेटियां और हांगकांग में चीन विरोधी आंदोलन का चेहरा बन चुके जोशुआ वोंग को दुनिया के 25 सबसे प्रभावशाली किशोरों में शामिल किया गया है।
टाइम पत्रिका ने प्रभावशाली किशोरों की जो सूची तैयार की है कि उसमें पाकिस्तान की मलाला तथा दूसरे कई किशोरों को स्थान दिया गया है। 17 साल की मलाला को पिछले दिनों भारत के कैलाश सत्यार्थी के साथ संयुक्त रूप से नोबेल शांति पुरस्कार का ऐलान किया गया।
पत्रिका ने कहा, आज के समय में किशोरों के प्रभाव से इनकार नहीं किया जा सकता। उनके ट्विटर और वाइन पर लाखों प्रशंसक हैं, किकस्टार्टर पर एकत्र पैसे से कंपनियां शुरू की है, टीवी के सबसे लोकप्रिय कार्यक्रमों के केंद्रबिंदु बन गए हैं, प्रदर्शनों का नेतृत्व किया है तथा यहां तक कि नोबेल शांति पुरस्कार भी जीता है। इस सूची में पेंसिलवानिया की 13 साल की बेसबॉल खिलाड़ी मोने डेविस भी हैं। ओबामा की दोनों बेटिया 13 वर्षीय साशा और 16 वर्षीय मालिया को प्रभावशाली किशोरों की इस सूची में स्थान दिया गया है।
हांगकांग में चल रहे प्रदर्शन का चेहरा बन चुके 18 वर्षीय वोंग को भी इस सूची में शामिल किया गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं