Madhubani रेलवे स्टेशन को दूसरे सबसे खूबसूरत स्टेशन का दर्जा मिला है.
बिहार के Madhubani रेलवे स्टेशन को दूसरे सबसे खूबसूरत स्टेशन का दर्जा मिला है. सौंदर्यीकरण प्रतियोगिता में मदुरै स्टेशन के साथ संयुक्त रूप से मधुबनी को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है. महाराष्ट्र के चंद्रपुर और बल्हारशाह रेलवे स्टेशन को पहला स्थान प्राप्त हुआ. गांधीधाम, सिकंदराबाद और कोटा को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ. इसके लिए नगद राशि भी दी जाती है. पहले स्थान पर आने वाले स्टेशन को 10 लाख, दूसरे वाले को 5 लाख और तीसरे वाले को 3 लाख रुपये दिए जाते हैं. इन स्टेशन को इसलिए सबसे खूबसूरत चुना गया क्योंकि यहां इलाके की संस्कृति को दिखाया गया है.
अबू धाबी में 12 करोड़ की लौटरी जीतते ही यह भारतीय बन गया करोड़पति, इसे बताया लकी चार्म
कभी आता था सबसे गंदे स्टेशनों में नाम
मधुबनी रेलवे स्टेशन का नाम सबसे गंदे रेलवे स्टेशनों में आता था. लेकिन लोक कलाकारों ने इसको पूरी तरह चमका दिया और खूबसूरत मिथिला पेंटिंग से सजा दिया. बता दें, 10 दिन के अंदर मधुबनी स्टेशन की कायाकल्प बदल कर रख दी गई है. इस स्टेशन में पेटिंग की पूरी दुनिया में सराहना हो रही है. दीवारों से लेकर सीढ़ियों तक में पेटिंग की गई है. जो काफी खूबसूरत नजर आ रही है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की निर्वस्त्र प्रतिमा 28,000 डॉलर में बिकी
बता दें, मधुबनी मिथिला पेंटिंग के लिए मशहूर है. यहां की चित्रकला देश में ही नहीं, बल्कि दुनिया में जानी जाती है. जैसा मधुबनी रेवले स्टेशन को तैयार किया गया है ठीक वैसे ही गुजरात के गांधीधाम को सजाया गया है. यहां गुजरात की संस्कृति को दीवारों पर उकेरा गया है. राजकोट में भी ठीक ऐसा ही किया गया है.
अबू धाबी में 12 करोड़ की लौटरी जीतते ही यह भारतीय बन गया करोड़पति, इसे बताया लकी चार्म
This is Madhubani Railway station which has been beautifully decorated by the world famous #Madhubani Paintings made by local artists. pic.twitter.com/nei1W8D8mz
— Saurabh Kumar IRS (@SaurabhKumar1) October 14, 2017
कभी आता था सबसे गंदे स्टेशनों में नाम
मधुबनी रेलवे स्टेशन का नाम सबसे गंदे रेलवे स्टेशनों में आता था. लेकिन लोक कलाकारों ने इसको पूरी तरह चमका दिया और खूबसूरत मिथिला पेंटिंग से सजा दिया. बता दें, 10 दिन के अंदर मधुबनी स्टेशन की कायाकल्प बदल कर रख दी गई है. इस स्टेशन में पेटिंग की पूरी दुनिया में सराहना हो रही है. दीवारों से लेकर सीढ़ियों तक में पेटिंग की गई है. जो काफी खूबसूरत नजर आ रही है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की निर्वस्त्र प्रतिमा 28,000 डॉलर में बिकी
बता दें, मधुबनी मिथिला पेंटिंग के लिए मशहूर है. यहां की चित्रकला देश में ही नहीं, बल्कि दुनिया में जानी जाती है. जैसा मधुबनी रेवले स्टेशन को तैयार किया गया है ठीक वैसे ही गुजरात के गांधीधाम को सजाया गया है. यहां गुजरात की संस्कृति को दीवारों पर उकेरा गया है. राजकोट में भी ठीक ऐसा ही किया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं