विज्ञापन
This Article is From Mar 21, 2018

VIDEO: महिला ने निकाला चोरी करने का नया तरीका, हुलिया बदलकर आई और तान दी बंदूक

लोग चोरी करने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते. कोई हुलिया बदल लेते हैं तो कोई मास्क लगा लेते हैं. ऐसी ही एक चोरी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. महिला का शॉपिंग मार्केट में पैसों का काउंटर लूट लिया.

VIDEO: महिला ने निकाला चोरी करने का नया तरीका, हुलिया बदलकर आई और तान दी बंदूक
महिला का शॉपिंग मार्केट में पैसों का काउंटर लूट लिया.
नई दिल्ली: लोग चोरी करने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते. कोई हुलिया बदल लेते हैं तो कोई मास्क लगा लेते हैं. ऐसी ही एक चोरी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. महिला का शॉपिंग मार्केट में पैसों का काउंटर लूट लिया. सीसीटीवी पर ये पूरी घटना कैद हुई. महिला आई और काउंटर पर चढ़कर कैशियर पर बंदूक तान दी. चोर पैसा लूटने में कामयाब रही. बता दें, उसने अपना हुलिया बदला हुआ था. वो विग पहनकर आई थी और कमर में बंदूक फसाई हुई थी. महिला चोर पैसे उड़ाने में कामयाब रही. ये वीडियो लॉस एंजेलिस पुलिस ने 16 मार्च को रिलीज किया है. 

iPhone X के एड में एप्पल ने सुनाया आरडी बर्मन का गाना, क्या आपने पहचाना

देखें वीडियो-



press release के मुताबिक, 40 या 50 साल की महिला 2 महीनों में 6 चोरियां कर चुकी है. साउथ लॉस एंजेलिस में वारदात बढ़ती जा रही है. ABC News की खबर के मुताबिक, उसकी अब तक चोरियों में किसी को घायल होने की खबर नहीं आई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: