हम आए दिन किसी न किसी को बोलते रहते हैं कि शरम नाम की कोई चीज़ है या नहीं? हालांकि, हम जो बोलते हैं, वो हम कभी नहीं समझ पाए हैं. अब सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जो शरम नाम की चीज़ है. मतलब चीज़ का ब्रांड है, उसका नाम शरम है. सोशल मीडिया पर यह तस्वीर काफी वायरल हो रही है. इस तस्वीर को देखने के बाद लोग पूरी तरह से हैरान हो रहे हैं और इसे शेयर भी कर रहे हैं.
देखें तस्वीर
Sharam naam ki bhi koi cheese hoti hai! pic.twitter.com/hiuqU84SXh
— Ankit Sawant (@SatanAtWink) December 19, 2023
तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक शख्स शरम नाम की चीज़ को अपने हाथ पर लिया हुआ है. तस्वीर देखने से पता चल रहा है कि ये अमूल कंपनी का एक प्रोडक्ट है. लोग इस ब्रांड को धड़ल्ले से शेयर कर रहे हैं.
हालांकि, आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि अमूल इस नाम से कोई ब्रांड नहीं बनाता है. ये AI की मदद से बनाई गई तस्वीर है. इस तस्वीर पर अमूल ने जानकारी भी दी है.
तस्वीर देखें
ISSUED IN PUBLIC INTEREST BY AMUL pic.twitter.com/VjDQXtE6VF
— Amul.coop (@Amul_Coop) December 20, 2023
तस्वीर में देखा जा सकता है कि अमूल ने जनता को जानकारी दी है कि ये फेक न्यूज़ है. अमूल का इस तरह के ब्रांड से कोई वास्ता नहीं है. अमूल ने लिखा है बिना सहमति के इस तस्वीर को एआई की मदद से तैयार की गई है. इसे लोग धड़ल्ले से सोशल मीडिया और व्हाट्सएप पर शेयर कर रहे हैं. हम आपको आश्वस्त करते हैं कि अमूल का इस तरह के ब्रांड से कोई वास्ता नहीं है. आपसे आग्रह है कि इस मैसेज को अपने परिजनों को दिखाएं और सच्चाई बताएं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं