विज्ञापन
This Article is From Mar 21, 2025

नारंगी पगड़ी पहने मासूम का मराठा किंग को सम्मान, सोशल मीडिया पर छाया वीडियो

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे मासूम ने मराठा किंग छत्रपति शिवाजी और संभाजी महाराज के जयकारे से लोगों में जोश भर दिया है.

नारंगी पगड़ी पहने मासूम का मराठा किंग को सम्मान, सोशल मीडिया पर छाया वीडियो
वायरल वीडियो: बच्चे ने कंधों पर खड़े होकर मराठा किंग के सम्मान में लगाई जय-जयकार

विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर हिस्टोरिकल पीरियड ड्रामा फिल्म छावा ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. बावजूद इसके लोगों में फिल्म का क्रेज अभी भी कम नहीं हुआ है. छावा साल 2025 की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. वहीं विक्की कौशल के करियर की अब तक की सबसे कमाऊ फिल्म भी छावा ही है. छावा को देखने के लिए थिएटर्स में दर्शकों की भारी भीड़ जुटी. फिल्म देखने के बाद थिएटर्स में दर्शक भावुक भी हुए और जोर-जोर से छत्रपति शिवाजी और संभाजी महाराज के नारे लगाने लगे. अब इस कड़ी में एक वीडियो और वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक मासूम मराठा किंग की जय-जयकार करता दिख रहा है.

मासूम ने लगाया मराठा किंग का जयकारा

वीडियो में आप देखेंगे कि कैसे एक शख्स ने इस मासूम को अपना कंधों पर खड़ा किया हुआ है. वहीं, यह मासूम अपने सीने पर हाथ रख मराठा किंग की जय-जयकार कर रहा है. सफेद कुर्ता-पायजामा पहने इस मासूम ने सिर पर नारंगी रंग की पगड़ी भी पहनी हुई है और गले में रुद्राक्ष की माला डाली हुई है. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को देखकर लोग मासूम पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं. इस वीडियो का कमेंट बॉक्स रेड हार्ट इमोजी से भर चुका है. लोग कमेंट बॉक्स में इस मासूम की तरह शिवाजी महाराज का गुणगान कर रहे हैं.

यहां देखें वीडियो

मासूम ने भरा लोगों में जोश

मासूम के इस 'छावा' अवतार वाले वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, 'जय छत्रपति शिवाजी महाराज, जय छत्रपति संभाजी महाराज'. दूसरे यूजर ने लिखा है, 'मासूम के हौसले को सलाम'. अब इस मासूम के इस अंदाज ने लोगों में एक बार फिर जोश भर दिया है. बता दें कि, बीती 14 फरवरी को रिलीज हुई फिल्म छावा में मुगल बादशाह औरंगजेब और मराठा सम्राट संभाजी महाराज के बीच जंग दिखाई गई है. फिल्म विवादों में भी फंसी, बावजूद इसके फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कामयाब हुई.

ये भी पढ़ें:- समंदर के बीच है ये नुकीला रहस्यमयी टापू

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com