विज्ञापन

शेरों के झुंड ने पीछे से किया जिराफ पर हमला, खूब दौड़ाया..फिर गर्दन पर चढ़कर किया अटैक, देखें VIDEO

Viral Video: दिल दहला देने वाले इस वीडियो में शेरों का झुंड एक जिराफ को अपने जाल में फंसाकर निपटाने की कोशिश करते नजर आते हैं. इस वीडियो को देखने के बाद यकीनन आपकी भी चीखें निकल जाएंगी.

शेरों के झुंड ने पीछे से किया जिराफ पर हमला, खूब दौड़ाया..फिर गर्दन पर चढ़कर किया अटैक, देखें VIDEO
शेरों के झुंड ने अकेले जिराफ पर किया हमला, देखें जंगल का खौफनाक वीडियो

Jungle ka Viral Video: जंगल का राजा कहे जाने वाले शेर के सामने आने से इंसान तो क्या खूंखार से खूंखार जंगली जानवर भी कतराते हैं. शेर पल भर में ही अपने शिकार को चीर फाड़ कर एक कर देता है. इंटरनेट पर अक्सर वाइल्ड लाइफ से जुड़े ऐसे वीडियो सामने आते रहते हैं, जिनमें अगर आप शिकारी को शिकार करते देख लेंगे, तो यकीनन आपका भी कलेजा डर से कांप उठेगा. हाल ही में एक ऐसा ही दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर यकीनन आपकी भी चीखें निकल जाएंगी. वीडियो में शेरों का झुंड एक जिराफ को अपने जाल में फंसाकर निपटाने की कोशिश करते नजर आ रहा है. 

शेर ने जिराफ पर पीछे से किया हमला (Giraffe Vs Lions)

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को  @__kwetukivusafaris नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जो कि वाइल्डलाइफ प्रेमियों के बीच काफी पॉपुलर है. दो करोड़ से ज्यादा बार देखे जा चुके इस वीडियो में शेरों का झुंड एक विशाल जिराफ का शिकार करते नजर आ रहे हैं. देखा जा सकता है कि, झुंड के बीच से एक शेर निकलकर आता है और उछलकर जिराफ की पीठ पर चढ़ जाता है. इस दौरान शेरों और जिराफ के बीच तनातनी देखते ही बनती है, लेकिन इस लड़ाई के आखिर में विशाल जिराफ शेरों की ताकत के आगे घुटने टेकता नजर आता है. 

यहां देखें वीडियो

खतरनाक मुकाबले का वायरल वीडियो (Wildlife Viral Video)

वीडियो में आप आगे देखेंगे कि, कैसे शेरों की ताकत और जोश के आगे जिराफ हार मानकर जमीन पर धराशायी हो जाता है, जिसके बाद सारे शिकारी जिराफ की दावत उड़ाते नजर आते हैं. वीडियो तो इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा गया है, इस जिराफ का पीछा करते-करते घंटों बीत गए और अब यह पूरी तरह थक चुका है, लेकिन शेर एक बार फिर उसे गिराने की कोशिश करते हैं. अब तक 2 लाख से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं. वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, यही कुदरत का नियम है. दूसरे यूजर ने लिखा, लगता है कि जिराफ बीमार है, तभी उसने आसानी से हाथ खड़े कर दिए. तीसरे यूजर ने लिखा, इतिहास गवाह है कैमरामैन किसी की मदद नहीं करता.

ये भी पढ़ें:-इस गांव के हर घर में खड़ा है प्राइवेट जेट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: