विज्ञापन
This Article is From Jul 12, 2017

80 फुट गहरे कुएं में गिरे शेर के बच्चे को 6 घंटे की मशक्कत के बाद बचाया

गिर से 80 फुट गहरे कुएं में गिरे शेर के बच्चे को काफी मशक्कत के बाद निकाला गया. दो साल के शेर के इस बच्चे को निकालने में वन विभाग के अधिकारियों को लगभग 6 घंटे मशक्कत करनी पड़ी.

80 फुट गहरे कुएं में गिरे शेर के बच्चे को 6 घंटे की मशक्कत के बाद बचाया
नई दिल्ली: गुजरात के गिर से 80 फुट गहरे कुएं में गिरे शेर के बच्चे को काफी मशक्कत के बाद निकाला गया. दो साल के शेर के इस बच्चे को निकालने में वन विभाग के अधिकारियों को लगभग 6 घंटे मशक्कत करनी पड़ी. यह हादसा शुक्रवार की रात उस समय हुआ जब सोमनाथ जिले के गिर स्थित अमरपुर गांव में दो साल की शेरनी कुएं में गिर गई. 

गांव वालों ने शनिवार की सुबह कुछ आवाजें सुनीं, जब वे कुएं के करीब पहुंचे तो उसमें उन्हें शेर का बच्चा दिखा. गांव वालों ने वन अधिकारियों को तुरंत इसकी सूचना दी. इसके बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने शेरनी के बच्चे को बिना किसी नुकसान के सफलतापूर्वक निकाल लिया.





समाचार एजेंसी ANI द्वारा टि्वटर पर शेयर किए गए एक वीडियो में आप देख सकेंगे कि कैसे वन विभाग के अधिकारियों ने दो साल की शेरनी को बिना किसी नुकसान पहुंचे निकाला. इसके बाद उसे वन विभाग केंद्र ले जाया गया. जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद उसे दोबारा जंगल में छोड़ दिया जाएगा. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
खाट ऐसी कि एकसाथ आराम से बैठ सकते हैं 100 लोग, लंबाई-चौड़ाई देख रह जाएंगे दंग, बनाया अनोखा रिकॉर्ड
80 फुट गहरे कुएं में गिरे शेर के बच्चे को 6 घंटे की मशक्कत के बाद बचाया
एक पैर पर किया ऐसा जबरदस्त डांस कि देखने वाले रह गए दंग, चेहरे की मुस्कान देख हर कोई हुआ इंप्रेस
Next Article
एक पैर पर किया ऐसा जबरदस्त डांस कि देखने वाले रह गए दंग, चेहरे की मुस्कान देख हर कोई हुआ इंप्रेस
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com