पर्यटकों ने जंगल सफारी (Jungle Safari) के दौरान एक रोंगटे खड़े कर देने वाला नज़ारा देखा, जब एक तेंदुआ (Leopard) अपने शिकार का खौफनाक तरीके से पीछा करते हुए आसानी से एक पेड़ पर चढ़ गया जो कैमरे में कैद हो गया. आईएफएस अधिकारी सुरेंद्र मेहरा (IFS officer Surender Mehra) ने 23 मई को एक्स पर एक पोस्ट में 37 सेकंड की क्लिप साझा की, और अब इस फुटेज ने वन्यजीव प्रेमियों को मंत्रमुग्ध कर दिया है.
जैसा कि वीडियो में देखा जा सकता है, पर्यटक जंगल का नजारा देखने में व्यस्त थे, तभी अचानक तेंदुआ उनके सामने आ गया. हालांकि, बड़ी बिल्ली उनकी उपस्थिति से हैरान थी क्योंकि वह उस समय अपने शिकार, एक लंगूर, का पीछा करने में व्यस्त थी.
लंगूर का पीछा करते हुए तेंदुआ तेजी से छलांग लगाकर पेड़ पर चढ़ गया, और अपने शिकार को पकड़ लिया जिसने शायद मान लिया था कि वह भागने में सक्षम होगा. अपने शिकार से रोमांचित होकर तेंदुआ पेड़ से कूद गया और जंगल में चला गया.
देखें Video:
"The flicker of an eyelid"..🐆
— Surender Mehra IFS (@surenmehra) May 23, 2024
Though, Life is unpredictable for Prey species in jungle but it's equally difficult for predators, when it comes to survival..
Video Via: SM#JungleLife #Wildlife @susantananda3 pic.twitter.com/U43IY8wfJO
पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “पलक की झिलमिलाहट. हालांकि जंगल में शिकार प्रजातियों के लिए जीवन अप्रत्याशित है, लेकिन जब जीवित रहने की बात आती है तो शिकारियों के लिए यह उतना ही कठिन है.”
ये Video भी देखें:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं