विज्ञापन
This Article is From May 09, 2022

तेंदुए ने पुलिसवालों पर किया Attack, मुंह पर मारे कई पंजे,पकड़कर लटक गया गर्दन, Video देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

पानीपत के पुलिस अधीक्षक, शशांक कुमार सावन द्वारा ट्विटर पर शेयर किए गए, वीडियो में डरा हुआ तेंदुआ अपने आसपास के पुलिसकर्मियों पर हमला करता हुआ दिखाई दे रहा है.

तेंदुए ने पुलिसवालों पर किया Attack, मुंह पर मारे कई पंजे,पकड़कर लटक गया गर्दन

एक तेंदुए (leopard) का भागते हुए और कुछ वन अधिकारियों और पुलिसकर्मियों पर हमला करने का एक चौंकाने वाला वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है. पानीपत के पुलिस अधीक्षक, शशांक कुमार सावन (Panipat Superintendent of Police, Shashank Kumar Sawan) द्वारा ट्विटर पर शेयर किए गए, वीडियो में डरा हुआ तेंदुआ अपने आसपास के पुलिसकर्मियों पर हमला करता हुआ दिखाई दे रहा है.

वीडियो में तेंदुए से लोगों के बचाव का एक हिस्सा दिखाया गया है. पूरे क्लिप के दौरान, जानवर वन अधिकारियों और उससे जान बचाने की कोशिश कर रहे पुलिसकर्मियों को पंजा मारने की कोशिश करता है. गनीमत रही कि बचाव अभियान सफल रहा और कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ. सावन ने कैप्शन में लिखा, “पुलिस और वन विभाग के लोगों के लिए का मुश्किल दिन. इनमें से एक दंपती को चोटें आई हैं. उनकी वीरता और साहस को सलाम. आखिरकार सभी सुरक्षित हैं. तेंदुआ सहित. ”

देखें Video:

इस वीडियो को अबतक 5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट्स भी कर रहे हैं. पानीपत पुलिस द्वारा शेयर किए गए एक पोस्ट में, जगदीप के रूप में पहचाने जाने वाले एक पुलिस निरीक्षक ने भी तेंदुए को नियंत्रित करते हुए अदम्य साहस दिखाया.

इस दृश्य को देखकर लोग हैरान रह गए और बचाव में शामिल लोगों की बहादुरी की तारीफ की. हालांकि, कुछ लोगों ने बताया कि पुलिस और अधिकारियों को बिना किसी उचित उपकरण या सुरक्षा के तेंदुए से भिड़ना नहीं चाहिए था.

"हनुमान चालीसा पढ़ना देशद्रोह है तो मुझे बेल ही नहीं मिलनी चाहिए" : सांसद नवनीत राणा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com