मुंबई:
मुंबई के गोरेगांव के आरे कालोनी में नरभक्षी तेंदुए ने एक मासूम की जान ले ली। पिछले 12 दिनों से लापता बच्चे की लाश जंगल में मिली है।
गौरतलब है कि 5 साल का सनी 24 अप्रैल की देर शाम लापता हो गया था। जब बच्चे की लाश मिली तब पता चला कि बच्चे को तेंदुआ उठाकर ले गया था। पुलिस को सनी के शरीर के कुछ टुकड़े और कपड़े ही मिले हैं। इस घटना के बाद पूरे आरे कालोनी इलाके में खौफ पसर गया है। यह इलाका संजय गांधी नेश्नल पार्क से सटा हुआ है जहां अक्सर तेंदुए आते रहते हैं।
गौरतलब है कि 5 साल का सनी 24 अप्रैल की देर शाम लापता हो गया था। जब बच्चे की लाश मिली तब पता चला कि बच्चे को तेंदुआ उठाकर ले गया था। पुलिस को सनी के शरीर के कुछ टुकड़े और कपड़े ही मिले हैं। इस घटना के बाद पूरे आरे कालोनी इलाके में खौफ पसर गया है। यह इलाका संजय गांधी नेश्नल पार्क से सटा हुआ है जहां अक्सर तेंदुए आते रहते हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Leapord Killed Child In Mumbai, Leapord Killed Child, तेंदुए ने ली बच्चे की जान, मुंबई में तेंदुए ने ली बच्चे की जान