विज्ञापन
This Article is From Nov 23, 2020

जंगल में शेरनी की तलाश कर रहा था फोटोग्राफर, पेड़ पर ऐसे चिपका बैठा मिला लंगूर - देखें Viral Photo

इंस्टाग्राम (Instagram) पर वायरल हुई एक तस्वीर (Viral Photo) में मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के एक खोखले पेड़ के अंदर एक लंगूर को बैठे (Langur Sitting Snugly Inside A Hollow Tree) हुए दिखाया गया है.

जंगल में शेरनी की तलाश कर रहा था फोटोग्राफर, पेड़ पर ऐसे चिपका बैठा मिला लंगूर - देखें Viral Photo
खोखले पेड़ के अंदर चिपका बैठा मिला लंगूर, देखते ही फोटोग्राफर ने किया ऐसा...

इंस्टाग्राम (Instagram) पर वायरल हुई एक तस्वीर (Viral Photo) में मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के एक खोखले पेड़ के अंदर एक लंगूर को बैठे (Langur Sitting Snugly Inside A Hollow Tree) हुए दिखाया गया है. फ़ोटोग्राफ़र अमन विल्सन (Photographer Aman Wilson) पेंच नेशनल पार्क (Pench National Park) में थे. वो बाघिन की तस्वीर खींचने की तलाश में था. उनको बाघिन तो नहीं मिली, लेकिन उनको ऐसा दृश्य दिखा. वो लंगूर की तस्वीर लेने में फसल रहे, जो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो चुकी है. 

विल्सन ने कहा, 'यह उदाहरण मध्य प्रदेश के तूरिया में पेंच नेशनल पार्क में मेरे एक अभियान के दौरान हुआ। यह मेरी आखिरी सफारी थी और मैं अपने क्षेत्र में लैंग्डी (वह लंगड़ा के रूप में) नामक एक बाघिन की तलाश कर रहा था.' 

"मैं एक चौराहे पर आया था, जहां बहुत सारी जीपें खड़ी थीं और मुझे इसका कारण पता था. लंगड़ी बाघिन, देखी जा चुकी थी और हम उससे छूट गए थे. मुझे दुख हुआ और मुझे अपनी किस्मत पर विश्वास नहीं हो रहा था."

जैसे ही जीपें चली गईं, मिस्टर विल्सन ने इंतजार करना जारी रखा. उनको उम्मीद थी कि वो बाघिन को देख सकते हैं. प्रतीक्षा करते समय, उन्होंने लंगूरों के एक समूह को कूदते और खेलते हुए देखा. उनमें से एक एक खोखले पेड़ में चढ़ गया. उसने अपना सिर खोखेल पेड़ के हिस्से में रख लिया. यहां उनको एक परफेक्ट शॉट मिला.

विल्सन ने कहा, 'एक लंगूर एक अलग पेड़ पर चला गया, जिसमें बीच में एक कट-आउट था और यह खोखला भी था. लंगूर ऊपर चढ़ गया और उसी स्थान पर बैठ गया जैसे कि वह उसका स्थान हो. वह सिर्फ सही फिट था और बिल्कुल आरामदायक था.'

तस्वीर इंस्टाग्राम पर वायरल हो गई है, जहां इसे 60 से अधिक पेजों पर फिर से पोस्ट किया गया है. कई लोगों ने तस्वीर की तारीफ की. एक यूजर ने लिखा, 'शानदार पोस्ट.' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'इस तस्वीर में वाकई जादू है. यह बहुत शानदार है.'

कई फोटोग्राफी पेजों ने भी तस्वीर को फिर से पोस्ट किया.

विल्सन ने कहा कि लंगूर की तस्वीर लेने के बाद वो बाघिन को पूरी तरह से भूल चुके थे. उनको बाघिन की बजाय लंगूर की अच्छी तस्वीर मिल चुकी थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
क्या आप भी पब्लिक पोर्ट्स पर चार्ज करते हैं अपना फोन? अगर हां तो हो सकता है इतना भारी नुकसान
जंगल में शेरनी की तलाश कर रहा था फोटोग्राफर, पेड़ पर ऐसे चिपका बैठा मिला लंगूर - देखें Viral Photo
पहले जलेबी चखेंगे फिर कंप्लेंट लिखेंगे...यूपी पुलिस की इस अतरंगी डिमांड ने मचा दी खलबली, इससे पहले 'आलू' की डिमांड ने बटोरी थी चर्चा
Next Article
पहले जलेबी चखेंगे फिर कंप्लेंट लिखेंगे...यूपी पुलिस की इस अतरंगी डिमांड ने मचा दी खलबली, इससे पहले 'आलू' की डिमांड ने बटोरी थी चर्चा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com