
रिश्तेदार बताते हो, बताओ R.K मोदी तुम्हारा मौसा है या फूफा?
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) April 24, 2017
रिश्तेदारी की चादर लम्बी होती है माँ-जाये सगे भाई को रिश्तेदार मत बताओ। https://t.co/Zvpu65ux5M
Lalu has started putting pressure on my relatives so that I stop exposing Lalu.I can't be blackmailed by convicted lalu.
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) April 23, 2017
@laluprasadrjd अबे कोई कागजात,,,या प्रूफ दे bhai,,,Modi to सारे कागज़ात,,और सबूत के साथ आया है,,,500 करोड़ की मॉल की बात बोलदे गलत है क्या₹₹₹
— Prashant kumar (@Prashan87076118) April 24, 2017
@laluprasadrjdडिप्टी cm छोटाबेटा,मिनिस्टरबड़ा बेटा,पूर्व मुख्यमंत्रीवाइफ,राज्यसभा सांसद बेटी,विकास ख़ुदका औरबात गरीबो की।ये बात हजम नहीं हुई
— Purshottam jha (@jha_puru) April 24, 2017
सुशील मोदी के ये हैं आरोपकुछ ज्यादा ही ईमानदारी का लबादा ओढ़े घूम रहा था पिछले दरवाजे का चोर|बिहार के मोदी परिवार के पास है काले धन का खजानाhttps://t.co/ckxeF3gd0i
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) April 23, 2017
मालूम हो कि बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार पर कथित मिट्टी घोटाले का आरोप लगा रहे हैं. मोदी ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में भी लालू के खिलाफ जांच कराने की हिम्मत नहीं है. उन्होंने कहा कि चारा घोटाले के दौरान भी लालू प्रसाद ने अधिकारियों से जांच करवा कर क्लीन चिट ले लिया था, मगर बाद में लालू सहित कई अधिकारियों को जेल की हवा खानी पड़ी थी.
बीजेपी नेता ने कहा कि पहले मुख्य सचिव ने कहा कि केवल संचिका मंगाई है कोई जांच का आदेश नहीं दिया है. जब जांच हुई ही नहीं तो फिर लालू प्रसाद को क्लीन चिट कैसे दे दिया? सुशील मोदी का आरोप है, 'लालूजी आपने मॉल की मिट्टी को बिना टेंडर के अपने बेटे के विभाग को 90 लाख रुपये में बेच दिया, जो राज्य सरकार में मंत्री है. यह तो आम के आम, गुठली के दाम को चरितार्थ करती है.'
उन्होंने कहा कि जब लालूजी मिट्टी घोटाले की जांच के लिए तैयार हैं तब फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार देर क्यों कर रहे हैं? उन्होंने कहा कि मानहानि के मुकदमे की धमकी से डरने वाला नहीं हूं. आधा दर्जन मुकदमा लड़ रहा हूं. मैं अपने बयान पर कायम हूं.
भाजपा नेता ने दावा किया कि डिलाइट मार्केटिंग कंपनी प्राइवेट लिमिटेड में तेज प्रताप यादव, तेजस्वी यादव और चंदा यादव को 20 जून 2014 को निदेशक बनाया गया. इस कंपनी को 2 एकड़ जमीन हस्तांतरित की गई. इसी जमीन पर बिहार में एक बड़ा शापिंग मॉल बन रहा है जिसका निर्माण राजद से सुरसंड के विधायक सैयद अबू दौजान की कंपनी कर रही है.
उन्होंने आरोप लगाया कि इस निर्माणधीन शापिंग मॉल का संबंध लालू प्रसाद के परिवार से है और उसके दो अंडरग्राउंड फ्लोर की मिट्टी संजय गांधी जैविक उद्यान को 90 लाख रुपये में बेची गई.
सुशील मोदी ने कहा कि संजय गांधी जैविक उद्यान पर्यावरण एवं वन विभाग के अंतर्गत आता है जिसके मंत्री लालू प्रसाद के पुत्र तेज प्रताप हैं. उन्होंने कहा कि इस मॉल की मिट्टी को बिकवाने के लिए सौंदर्यीकरण के नाम पर अनावश्यक रूप से 90 लाख रुपये का अनुमान पगडंडी बनाने के नाम पर किया गया. भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि लालू प्रसाद का परिवार अपने मॉल की मिट्टी को अपने ही विभाग को बेचकर 90 लाख रुपये की कमाई कर चुका है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं