
पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी ने अपने ट्विटर पेज पर बंदरों को भोज करते हुए एक तस्वीर ट्वीट किया है.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
किरण बेदी ने ट्वीट किया बंदरों को भोज करते हुए तस्वीर
फोटो के साथ किरण ने लिखा, समाज में सभ्यता लाने के लिए समानता जरूरी है
तस्वीर के जरिए समानता का संदेश देने की कोशिश कर रहीं बेदी
दरअसल, इस तस्वीर में ढेर सारे बंदर एक पंक्ति में बैठकर फलों का भोज करते हुए दिख रहे हैं. दुनिया के सबसे चंचल जीव को इस तरह से बैठे देखना अपने आप में अचंभित करने वाला है. किरण बेदी बताने की कोशिश कर रही हैं कि अगर एक जैसा खाना परोसने से सारे बंदर सभ्यता के साथ भोज कर सकते हैं तो भला इंसानों को समान अवसर और अधिकार दे दिए जाएं तो समाज में सारे विवाद खत्म हो जाएंगे.
तीन घंटे में किरण बेदी के इस ट्वीट को करीब 150 लोग रीट्वीट कर चुके हैं. इसके अलावा 835 लोग पसंद भी कर चुके हैं.
मालूम हो कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान किरण बेदी अचानक बीजेपी में शामिल हो गईं थीं. बीजेपी ने इन्हें दिल्ली में मुख्यमंत्री चेहरा बनाया था, लेकिन पार्टी को चुनाव में बुरी हार झेलनी पड़ी थी. इसके बाद नरेंद्र मोदी सरकार ने किरण बेदी को पिछले साल पुडुचेरी का उपराज्यपाल नियुक्त किया था. बीजेपी 2014 के लोकसभा चुनाव में 'सबका साथ, सबका विकास' नारा दिया था. किरण बेदी बंदरों की इस तस्वीर के जरिए भी शायद सबका साथ, सबका विकास नारे को साबित करने की कोशिश कर रही हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं