विज्ञापन
This Article is From May 10, 2015

केरल की महिला मंत्री ने किसान संग बांधी शादी की डोर

केरल की महिला मंत्री ने किसान संग बांधी शादी की डोर
जयलक्ष्मी की शादी उनके पैतृक आवास पर हुआ
वायनाड (केरल): केरल में कांग्रेस की अगुवाई वाली यूडीएफ सरकार में एकमात्र महिला मंत्री पीके जयलक्ष्मी पारंपरिक हिंदू आदिवासी रीति रिवाजों के अनुसार एक किसान के साथ शादी की डोर में बंध गईं।

अनुसूचित आदिवासी और युवा मामलों के मंत्रालय का पदभार संभालने वाली मंत्री की शादी को लेकर काफी समय से चर्चाएं चल रही थीं। उनका विवाह वलाडू के समीप मम्बायिल में उनके पैतृक आवास पर हुआ जहां मुख्यमंत्री ओमान चांडी, विपक्ष के नेता वीएस अच्युतानंदन और कई अन्य नेताओं ने भाग लिया।

सुबह में आदिवासी रीति रिवाज 'कुरूचिया' के बाद हरे रंग की सिल्क की साड़ी पहने जयलक्ष्मी ने चांडी और अच्युतानंदन के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया। दुल्हा बने सीए अनिल कुमार सफेद रंग की कमीज और मुंडु पहने हुए थे। उन्होंने जयलक्ष्मी के गले में मंगलसूत्र पहनाया और उसके बाद दोनों ने एक-दूसरे के गले में मोगरे के फूलों की माला पहनाई।

यह शादी समारोह इस मायने में खास था कि इसमें बड़ी संख्या में केरल की जानी-मानी हस्तियों ने भाग लिया, जिनमें रमेश चेन्निथला, केसी जोसफ और विधानसभा अध्यक्ष एन सकथान भी शामिल थे। इस विवाह समारोह का स्थानीय टेलीविजन चैनलों ने सीधा प्रसारण किया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
केरल की मंत्री, मंत्री की शादी, पीके जयलक्ष्मी, मंत्री ने किसान से की शादी, PK Jayalakshmi, PK Jayalakshmi Marriage, Kerala Woman Minister