
केरल के अंबालापुझा में एक चोर को चोरी करने के बाद अपनी गलती का अहसास हुआ और उसने दो दिन बाद माफी पत्र के साथ चोरी किए गए गहनों को लौटा दिया. तकाजही पंचायत इलाके में एक परिवार मंगलवार को अपने एक रिश्तेदार के यहां गया हुआ था.
उनके पीछे चोर घर का पिछला दरवाजा तोड़कर अंदर घुस गया और अलमारी में रखी एक अंगूठी , कान की बाली और एक लॉकेट ले गया. जब परिवार लौटा तो उसे लगा कि घर में चोरी हुई है और फौरन पुलिस को सूचित किया.
उत्तर प्रदेश में एक महीने में पकड़े गए 25 हजार पियक्कड़, इस शहर के लोग शराब पीते हैं खुले में
इस घटना के दो दिन बाद चोर को अपने अपराध का अहसास हुआ. उसने मालिक को चोरी किए गए गहने लौटा दिए। साथ में एक पत्र भी दिया जिसमें माफी मांगते हुए उसे गिरफ्तार नहीं कराए जाने का अनुरोध किया गया है.
उसने पत्र में कहा , ‘कृपया मुझे गिरफ्तार नहीं कराएं. मुझे माफ कर दीजिए. अपने खराब हालात की वजह से मैंने गलती कर दी है.’ पुलिस ने कहा कि कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है क्योंकि व्यक्ति ने गहने लौटा दिए हैं.
(इनपुट-भाषा)
उनके पीछे चोर घर का पिछला दरवाजा तोड़कर अंदर घुस गया और अलमारी में रखी एक अंगूठी , कान की बाली और एक लॉकेट ले गया. जब परिवार लौटा तो उसे लगा कि घर में चोरी हुई है और फौरन पुलिस को सूचित किया.
उत्तर प्रदेश में एक महीने में पकड़े गए 25 हजार पियक्कड़, इस शहर के लोग शराब पीते हैं खुले में
इस घटना के दो दिन बाद चोर को अपने अपराध का अहसास हुआ. उसने मालिक को चोरी किए गए गहने लौटा दिए। साथ में एक पत्र भी दिया जिसमें माफी मांगते हुए उसे गिरफ्तार नहीं कराए जाने का अनुरोध किया गया है.
उसने पत्र में कहा , ‘कृपया मुझे गिरफ्तार नहीं कराएं. मुझे माफ कर दीजिए. अपने खराब हालात की वजह से मैंने गलती कर दी है.’ पुलिस ने कहा कि कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है क्योंकि व्यक्ति ने गहने लौटा दिए हैं.
(इनपुट-भाषा)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं