विज्ञापन
This Article is From May 31, 2015

ओबामा की बेटी से शादी के लिए वकील ने की 70 गायें, 50 बकरियां और 30 भेड़ें देने की पेशकश

ओबामा की बेटी से शादी के लिए वकील ने की 70 गायें, 50 बकरियां और 30 भेड़ें देने की पेशकश
अपनी बेटियों के साथ बराक ओबामा (फाइल फोटो)
वाशिंगटन: केन्या के एक वकील ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की बड़ी बेटी मालिया से शादी के लिए दहेज के तौर पर 90,000 डॉलर कीमत की गायें, बकरियां, भेड़ें देने की पेशकश की है। फेलिक्स किप्रोनो ने कहा, लोग कह सकते हैं कि मैं परिवार का धन दौलत देख रहा हूं, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है। मेरा प्यार सच्चा है। इस 24-वर्षीय वकील ने कहा कि मालिया से शादी करना उनका पुराना ख्वाब रहा है।

ब्रिटेन में ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में लॉ फैकल्टी में मास्टर डिग्री की पढ़ाई कर रहे किप्रोनो ने राष्ट्रपति ओबामा की जड़ों का हवाला देते हुए कहा कि 'उनका मकसद है कि केन्याई खून अपनी सरजमीं पर लौटे।' गौरतलब है कि ओबामा के पिता केन्या मूल के थे। किप्रोनो ने कहा कि जबसे उन्हें मालिया (16) के बारे में जानकारी मिली तबसे वह उनके प्रति समर्पित हैं।

अखबार 'द नैरोबियन' के अनुसार किप्रोनो ने कहा, साल 2008 में मालिया के प्रति मेरी दिलचस्पी पैदा हुई। इस कारण अभी तक मैंने किसी के साथ रिश्ता नहीं बनाया और उनके प्रति वफादार रहने का वादा करता हूं। मैंने इसे परिवार के साथ साझा किया है और वे मुझे दहेज की कीमत बढ़ाने में मदद कर रहे हैं।" उन्होंने कहा कि जुलाई महीने में जब ओबामा केन्या के दौरे पर होंगे, तो वह उनके सामने पहुंचकर यह पेशकश करने की आशा करते हैं।

खबर में कहा गया है कि किप्रोनो मालिया से शादी के लिए दहेज के तौर पर 70 गायें, 50 बकरियां और 30 भेड़ें देने की पेशकश की है। इनकी कुल कीमत 90,000 डॉलर आंकी गई है। किप्रोनो ने कहा, ‘‘शादी के बाद हमारी साधारण जिंदगी होगी। मैं मालिया को सिखाऊंगा कि गाय का दूध कैसे दूहते हैं, कैसे अगली (पकवान) बनाने हैं और मरसिक (दूध से बना पकवान) कैसे तैयार करते हैं।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बराक ओबामा, मालिया ओबामा, केन्या, ओबामा की बेटी, फेलिक्स किप्रोनो, Barack Obama, Kenya, Malia Obama, Obama's Daughter, Felix Kiprono
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com