अरविंद केजरीवाल की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली:
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शनिवार को कौशांबी से नई दिल्ली शिफ्ट हो गए और उत्तरप्रदेश पुलिस उनसे 'जेड' श्रेणी की सुरक्षा वापस ले सकती है।
वर्तमान में केजरीवाल की सुरक्षा के लिए चौबीसों घंटे 30 पुलिसकर्मी तैनात रहते हैं। हालांकि वीआईपी संस्कृति को खत्म करने के लिए आम आदमी पार्टी ने सुरक्षा लेने से इनकार किया है। इसके अलावा गाजियाबाद में कहीं भी आने-जाने के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री की सुरक्षा में पुलिस के दो वाहन तैनात रहते हैं।
केजरीवाल अपने परिवार के साथ गाजियाबाद के कौशांबी इलाके के गिरनार अपार्टमेंट में रहते हैं और शनिवार को वह दिल्ली के तिलक लेन में शिफ्ट हो गए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं