जोधपुर (Jodhpur) में वैदिक मल्टी कुज़ीन covid करी और मास्क नान इन दिनों खाने के मेन्यू में शामिल किया गया ह. रेस्तरां ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस विशेष डिश की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि आप इसे ऑर्डर कर सकते हैं. साथ ही वैदिक रेस्तरां ने अपने ट्विटर हैंडल से लिखा कि, यह डिश बनाने के पीछे हमारा केवल एक ही मकसद है... कोरोनावायरस को लेकर लोगों के बीच जागरुकता फैलाना. पूरे देश में कोरोनावायरस का कहर जारी है तो वहीं भारत के लोगों ने इस बीमारी से लड़ने के लिए एक नया तरीका निकाला है. आपने कई ऐसी न्यूज सुनी होगी जिसमें कुछ लोगों ने अपने बच्चे का नाम कोरोना, covid19, लॉकडाउन रख दिया. तो दूसरी तरफ इस महामारी में कई रेस्तरां ने मिठाई और व्यंजन का नाम कोरोना और covid रख दिया है.
हाल ही में कोलकाता में कोरोना सौंदेश के नाम से मिठाई बेची जा रही है. वहीं मदुरै के रेस्तरां में 'मास्क पराठा' बेंची जाती है. सोशल मीडिया पर इन खाने वाले व्यंजन की फोटो आए दिन वायरल होती रहती है. अब जोधपुर का एक रेस्तरां उसी तर्ज पर एक खास तरह का फूड कॉम्बो पेश कर रहा है. कोरोनावायरस महामारी के डर पर काबू पाने के लिए यह स्पेशल कोरोना डिश बनाए गए हैं. covid करी के साथ मास्क नान.. आने वाले समय में यह दुनिया की सबसे अनूठी व्यंजन साबित होगी.
Overcome the fear of corona with world's first ever invented in corona Pandemic... #covidcurry served with #masknaan. We are super proud of being world's first inventor of these unique concept... the motto behind this dish is to bring awareness about #corona pic.twitter.com/1Bpd0IJowS
— Vedic (@Vedic_jodhpur) July 29, 2020
Covid curry and Mask naan#covidcurry #masknaan pic.twitter.com/nuzAzmI5Ts
— Vedic (@Vedic_jodhpur) July 31, 2020
Mask-shaped naan with 'corona-curry'!
— NationFirst#SAFFRON (@Nationfirst0012) July 31, 2020
Kha lo fraaands😂 pic.twitter.com/dWriTv60FC
देश में लगातार बढ़ रहे कोरोनावायरस के मामलों के बीच एक अच्छी खबर भी आई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 54 हजार 735 नए मामले सामने आए हैं, जबकि कोरोना के 51 हजार 255 मरीज ठीक हुए है. आपको बता दें कि देश में कोरोनावायरस से संक्रमित मामलों की कुल संख्या 17 लाख 50 हजार के पार पहुंच गई. कुल संक्रमितों की बात करें तो यह आंकड़ा 17,50,723 है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं