विज्ञापन
This Article is From Jan 26, 2022

ITBP के जवानों ने -40 डिग्री तापमान में मनाया गणतंत्र दिवस, 15000 फीट पर शान से लहराया तिरंगा

खून जमा देने वाले इस मौसम को बर्फ और खतरनाक बना देती है. मगर वीडियो (Video) में देखा जा सकता है कि भले ही जवान अलग-अलग बॉर्डर (Border) पर मुस्तैद हो. लेकिन उन सभी का जज्बा एक जैसा ही है.

ITBP के जवानों ने मनाया गणतंत्र दिवस

नई दिल्ली:

आज पूरे देश में 73वां गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. इस मौके पर देश के अलग-अलग हिस्सों से भारतीय सेना के जवानों के साहस और उनकी ओर से गणतंत्र दिवस मनाने के वीडियोज़ भी सामने आ रहे हैं. इस बीच भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के जवानों ने लद्दाख में 15 हजार फीट की ऊंचाई पर माइनस 40 डिग्री सेल्सियस तापमान में भारत का 73वां गणतंत्र दिवस मनाया. दूसरी ओऱ उत्तराखंड के कुमाओं क्षेत्र में भी आईटीबीपी के जवानों ने 12000 फीट की ऊंचाई पर तिरंगा लहराया.

न्यूज एजेंसी एएनआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर कई वीडियोज शेयर किए है. जिसमें भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के जवानों को देश की अलग-अलग सरहदों पर तिरंगा लहराते हुए देखा जा सकता है. खून जमा देने वाले इस मौसम को बर्फ और खतरनाक बना देती है. मगर वीडियो (Video) में देखा जा सकता है कि भले ही जवान अलग-अलग बॉर्डर (Border) पर मुस्तैद हो. लेकिन उन सभी का जज्बा एक जैसा ही है. इस वीडियो (Video) को देखने के बाद लोग भारतीय सैनिकों की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: लाइव रिपोर्टिंग कर मौसम का हाल बता रही थी रिपोर्टर, कैमरे में कैद हो गया मजेदार नजारा

1962 में स्थापित ITBP को भारत-चीन सीमाओं के 3488 KM की सुरक्षा के लिए तैनात है. इन पर्वतीय सीमाओं में इलाके और मौसम की विकट चुनौतियां हैं जहां आईटीबीपी के बहादुर जवान देश की हिमालयी सीमाओं पर निगरानी रखने के लिए चौबीसों घंटे तैनात रहते हैं. ITBP एक पर्वतीय प्रशिक्षित बल है और इसके सभी कर्मियों को पेशेवर रूप से पर्वतारोही माना जाता है. जो कि राष्ट्र की उच्चतम सीमाओं की सुरक्षा में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.

गणतंत्र दिवस (Republic Day) के मौके पर जम्मू-कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड का आयोजन किया जा रहा है. इस बार गणतंत्र दिवस परेड में कुछ चीजें पहली बार दिखाई देंगी. इस खास मौके दिल्ली में सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है. देश इस बार आजादी के 75 साल भी पूरे कर रहा है. जिसे ‘आजादी का अमृत महोत्सव' के रूप में पूरे उत्साह से मनाया जा रहा है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com