विज्ञापन
This Article is From Sep 03, 2012

दोस्त की बेवफाई से आहत महिला ने उसका गुप्तांग काट डाला

दोस्त की बेवफाई से आहत महिला ने उसका गुप्तांग काट डाला
लीमा: एक महिला को जब अपने दोस्त की बेवफाई का पता चला तो उसने रसोईघर में प्रयुक्त किए जाने वाले चाकू से उसका गुप्तांग काट डाला और उसे शौचालय में फेंक दिया।

स्थानीय मीडिया की खबर में कहा गया है कि जूलिया मुनोज हुआमन (41) ने माना कि ईर्ष्यावश उसने रामोन एरियास (46) का लिंग काट डाला।

यह घटना रविवार को लीमा के समीप स्थित ब्रेना में हुई। सुरक्षा बलों ने जूलिया को गिरफ्तार कर लिया है।

अमेरिका टीवी की खबर में कहा गया है कि दर्द से बेहाल एरियास को अस्पताल ले जाया गया और आईसीयू में भर्ती कराया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Woman Cut Off Penis, Woman Cut Off Friend's Penis, पुरुष का लिंग काटा, महिला ने दोस्त का लिंग काटा, गुप्तांग काटा