हम में से कई लोगों के पास बचपन की कई यादें होंगी, लेकिन हममें से ज्यादातर लोग उस बात से भी सहमत होंगे कि पढ़ाई कोई ऐसी चीज नहीं है, जिसे हम बचपन की याद के रूप में गिनें. बचपन में पढ़ाई जैसा शब्द भय पैदा करता था. कभी किसी ने सिर दर्द का नाटक किया होगा तो किसी ने तबीयत खराब होने का बहाना मारा होगा. लेकिन कोरोनावायरस के चलते ऑनलाइन क्लास ने बच्चों में इनट्रेस्ट पैदा कर दिया है. सोशल मीडिया पर कई ऐसे ऑनलाइन क्लास के वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसको देखकर आपको भी यकीन हो जाएगा कि शिक्षकों के साथ पढ़ाई करना भी मज़ेदार हो सकता है.
आईपीएस ऑफिसर अरुण बोथरा (IPS officer Arun Bothra) ने मजेदार वीडियो शेयर किया है, जहां एक शिक्षक बिहारी भाषा में बच्चों को ऑनलाइन (Online Classes) पढ़ा रहा है. आईपीएस ने टीचर के पढ़ाई की कला की जमकर तारीफ की. उन्होंने लिखा, 'अगर मुझे ऐसा शिक्षक मिलता तो मैं यूपीएससी टॉप कर लेता.' वीडियो काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है.
देखें Video:
I would have topped the UPSC If I had a teacher like him pic.twitter.com/IaCKtDe2kf
— Arun Bothra (@arunbothra) August 27, 2020
इस वीडियो को उन्होंने 27 अगस्त को शेयर किया था, जिसके अब तक 3 लाख से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 23 हजार से ज्यादा लाइक्स और 5 हजार से ज्यादा रि-ट्वीट हो चुके हैं. ट्विटर पर कई लोगों ने लोकप्रिय YouTube चैनल 'खान जीएस रिसर्च सेंटर' के पीछे शिक्षक की पहचान की, जिसके लगभग 2 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं. कई ट्विटर उपयोगकर्ताओं ने उनके शिक्षण के तरीके की प्रशंसा की.
His way of teaching is awesome.....and very informative...
— SONAM ARYA (@Sonakashi23) August 27, 2020
Long last in memory..
Just check the whole video and then decide...
Just search the whole video on you tube (KhanbGS research centre) pic.twitter.com/Qws2uJ8xGK
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं