IPL 2020 KKR Vs RCB: मोहम्मद शिराज (Mohammed Siraj) और युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) को 8 विकेट से हरा दिया. केकेआर पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 84 रन ही बना पाई. शिराज (Mohammed Siraj) ने तीन और चहल (Yuzvendra Chahal) ने दो विकेट लिए. इस जीत के साथ ही आरसीबी प्लेऑफ में पहुंचने के बहुत करीब पहुंच चुका है. 14 प्वाइंट्स के साथ अब वो दूसरे स्थान पर काबित है. मैच जीतने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) ने ड्रेसिंग रूम में जमकर धमाल मचाया. युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) डांस करते दिखे. सोशल मीडिया (Social Media) पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.
मैच के बाद आरसीबी के ड्रेसिंग रूम का माहौल काफी शानदार दिखा. युजवेंद्र चहल जैसे ही ड्रेसिंग रूम पहुंचे तो डांस करने लगे. बाकी खिलाड़ी भी काफी खुश दिखे. नई बॉल से गेंदबाजी कराने के लिए मोहम्मद शिराज ने विराट कोहली का धन्यवाद किया. बता दें, उस वक्त स्पिनर गेंदबाजी करने वाले थे. लेकिन आखिरी वक्त में विराट कोहली ने शिराज को गेंद थमाई. जिससे यह करिश्मा हो पाया.
देखें Video:
केकेआर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 84 रन बनाये जो उसका दूसरा न्यूनतम स्कोर है. आरसीबी ने 13.3 ओवर में दो विकेट पर 85 रन बनाकर अपनी सातवीं जीत दर्ज की. अब वह 14 अंकों के साथ दिल्ली कैपिटल्स के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गया है.
केकेआर ने भी 10 मैच खेले हैं लेकिन उसकी यह पांचवीं हार है. वह चौथे स्थान पर बना हुआ है. आईपीएल के इतिहास में दो मेडन ओवर करने वाले सिराज पहले गेंदबाज बने. चहल (15 रन देकर दो) और ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर (14 रन देकर एक) ने उनका अच्छा साथ दिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं