IPL 2020 KKR Vs RCB: कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला खेला गया. तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) और लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की बेजोड़ गेंदबाजी से कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) को छोटे स्कोर पर रोकने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) ने बुधवार को यहां 39 गेंद शेष रहते हुए आठ विकेट से बड़ी जीत दर्ज करके इंडियन प्रीमियर लीग (IPL PLyoffs) प्लेऑफ में जगह बनाने की तरफ मजबूत कदम बढ़ाये. केकेआर (KKR) को कोई बल्लेबाज नहीं चल सका. केकेआर की तरफ से सबसे ज्यादा 30 रन कप्तान ओइन मॉर्गन (Eoin Morgan) ने बनाए. उनके अलावा सभी बल्लेबाज बुरी तरह आउट हुए. सोशल मीडिया (Social Media) पर उनकी इनिंग का वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है.
मोहम्मद शिराज (Mohammed Siraj) ने आते ही कोलकाता के दो महत्वपूर्ण विकेट ले लिए. उसके बाद उन्होंने फिर एक विकेट ले लिया. जल्दी विकेट गिरने के बाद केकेआर को संभलने का मौका नहीं मिला और वक्त-वक्त पर वो अपने विकेट देता चला गया. आरसीबी के हर गेंदबाज ने शानदार गेंदबाजी की. केकेआर के बल्लेबाजों ने बड़ा शॉट खेलने की भी कोशिश नहीं की. क्योंकि बड़े शॉट खेलने पर ही बल्लेबाज आउट हो रहे थे.
दो मिनट में देखें कोलकाता नाइट राइडर्स की पूरी पारी:
#IPL2020 #RCBvsKKR #KKRvRCB Full Highlights (1/2) pic.twitter.com/BPHvz5fEz2
— IPL 2020 HIGHLIGHT (@ipl2020highlite) October 21, 2020
मैच के दौरान कप्तान विराट कोहली के रिएक्शन देखने लायक थे. उन्होंने हर विकेट पर जश्न मनाया. विराट कोहली का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां वो विकेट मिलने के बाद झूमते नजर आ रहे थे. कप्तान विराट कोहली के लिए यह टूर्नामेंट शानदार साबित हो रहा है. जहां पिछले सीजन में उनकी टीम कुछ खास नहीं कर पाई थी, लेकिन इस सीजन में उनकी टीम शानदार परफॉर्म कर रही है.
Every Viratians had a tear in their eyes while watching this..
— ஆதித்யா (@Mr_Perfecttwitz) October 21, 2020
Kohli's smile and laugh ob RCB jersey
Viratians day #RCBvsKKR #IPL2020 @imVkohli pic.twitter.com/mZ9HrowDWS
केकेआर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 84 रन बनाये जो उसका दूसरा न्यूनतम स्कोर है. आरसीबी ने 13.3 ओवर में दो विकेट पर 85 रन बनाकर अपनी सातवीं जीत दर्ज की. अब वह 14 अंकों के साथ दिल्ली कैपिटल्स के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गया है.
केकेआर ने भी 10 मैच खेले हैं लेकिन उसकी यह पांचवीं हार है. वह चौथे स्थान पर बना हुआ है. आईपीएल के इतिहास में दो मेडन ओवर करने वाले सिराज पहले गेंदबाज बने. चहल (15 रन देकर दो) और ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर (14 रन देकर एक) ने उनका अच्छा साथ दिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं