IPL 2019 SRH vs DC: आईपीएल (IPL 2019) में रविवार रात को सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स (SRH vs DC) के बीच मुकाबला खेला गया. जिसमें दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने 39 रन से मुकाबला जीत लिया. कागिसो रबादा (Kasigo Rabada) की अगुआई में तेज गेंदबाजों के तूफान से दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2019) में रविवार को यहां सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को 39 रन से हराकर लगातार तीसरी जीत के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया. इसी बीच एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के बेटे जोरावर के साथ खेलते नजर आए.
खिलाड़ियों के बीच धवन (Dhawan) के बेटे जोरावर काफी मस्ती करते हैं. खिलाड़ी भी उनके साथ खेलना पसंद करते हैं. शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स (Kolkata Knight Riders vs Sunrisers Hyderabad) के बीच में मुकाबला हुआ था. जिसमें दिल्ली 7 विकेट से मुकाबला जीता था. धवन ने 94 रन और पंत ने 46 रन की पारी खेली थी. मैच में जोरावर मस्ती करने के लिए पंत के पास पहुंच गए. उस वक्त पंत (Rishabh Pant) प्रैक्टिस कर रहे थे. पंत ने जोरावर को टॉवल में लपेट लिया और उनको झूला झुलाने लगे. आस-पास खड़े खिलाड़ी भी हैरान रह गए.
IPL 2019: इमरान ताहिर बने 'सिमरन', शाहरुख के पीछे लगाई दौड़ तो हुआ कुछ ऐसा, देखें VIDEO
देखें VIDEO:
Dear @tdpaine36,
— Sir Jadeja fan (@SirJadeja) April 12, 2019
Pls be careful next time you ask Rishabh Pant to babysit. #KKRvDC pic.twitter.com/EQMIFgCwxo
जोरावर भागने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन पंत ने पकड़ा और झूला झुलाने लगे. टिम पेन ने ऑस्ट्रेलिया टूर के दौरान पंत को बेबीसिटर कहा था. जिसके बाद पंत पेन के बच्चों के साथ नजर आए थे. उस किस्से को याद करते हुए लोग पंत का मजाक उड़ा रहे हैं. बता दें, इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स शानदार परफॉर्म कर रहा है. वो दूसरा स्थान पर आ चुका है और प्ले-ऑफ में पहुंचने का प्रबल दावेदार बन चुका है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं