विज्ञापन
This Article is From Apr 02, 2017

जानें, इस दिन क्यों दुनिया भर में एक-दूसरे को तकिया से मारते हैं लोग

जानें, इस दिन क्यों दुनिया भर में एक-दूसरे को तकिया से मारते हैं लोग
इंटरनेशनल पिलो फाइट डे हर साल दुनिया भर के शहरों में बड़े ही जोश के साथ मनाया जाता है. तस्वीर: प्रतीकात्मक
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
वाशिंगटन के स्क्वेयर पार्क में रुई के फाहों की लड़ाई के लिए एकत्र हुए लोग
लोगों ने एक-दूसरे पर तकिया फेंककर मनाया पिलो डे
लंदन, मैड्रिड, रोम व रियो डी जनेरियो में भी मनाया गया पिलो डे
न्यूयॉर्क: अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में अंतर्राष्ट्रीय पिलो फाइट डे पर आयोजित पिलो फाइट में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया. इंटरनेशनल पिलो फाइट डे हर साल दुनिया भर के शहरों में बड़े ही जोश के साथ मनाया जाता है. नरम तकिए और चेहरे पर हंसी लिए मध्य वाशिंगटन के स्क्वेयर पार्क में कई युवा इस रुई के फाहों की लड़ाई के लिए एकत्र हुए, जिसे वे कई सालों से करते आ रहे हैं. समाचार एजेंसी 'एफे' के अनुसार, न्यूयॉर्क में न्यूमाइंडस्पेस ग्रुप द्वारा ऑनलाइन आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम को दुनिया भर के अन्य शहरों जैसे लंदन, मैड्रिड, रोम व रियो डी जनेरियो में और कई शहरों में पूरे दिन मनाया गया है.

इस वर्ष के समारोह का विषय वाइकिंग (समुद्री लुटेरा का रूप) था, लेकिन कई प्रतिभागियों ने अपनी इच्छा के अनुसार पोशाक पहनना पसंद किया था. इस दौरान कई लोग नॉर्डिक योद्धाओं और सुपर मारियो जैसे लोकप्रिय वीडियो गेम के चरित्रों के परिधान पहने भी नजर आए. 

इस पिलो फाइट के आयोजकों के अनुसार, यह कार्यक्रम वैश्विक समुदाय के प्रतिभागियों के लिए निशुल्क, मजेदार, सभी उम्र के लोगों के लिए आनंद उठाने का अवसर प्रदान करता है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com