विज्ञापन
This Article is From Jul 13, 2012

बदमाशों से बचाने में पुलिस हुई नाकाम तो ग्रामीणों ने संभाली कमान!

भरतपुर: भरतपुर में बदमाशों ने आतंक मचा रखा है। बदमाश आए दिन वारदतों को अंजाम देते रहते हैं। आए दिन लूट अब आम बात बन गई है। जिले में बढ़ रहे बदमाशों के आतंक के आगे पुलिस नाकाम साबित हो रही है।

बदमाशों का खौफ इस कदर बढ़ गया है कि लोग रात के समय बाहर निकलने से पहले कई बार सोचते हैं। लोगों ने अपने सुरक्षा खुद करने की ठान ली है।

हम बात कर रहे हैं भरतपुर के गांव बरताई, उसरानी और थेरावर की... जहां बदमाशों से परेशान ग्रामीणों ने अपनी सुरक्षा का बीड़ा खुद उठाया है। वे लोग रात में जागकर गश्त तो लगाते ही हैं, साथ में सड़क से गुजरने वाले प्रत्येक वाहन को रोककर उसे चेक भी करते हैं। यह प्रक्रिया दिन-रात चलती रहती है।

बदमाशों पर रोक लगाने की ग्रामीणों की इस अनोखी पहल की सभी जगह सराहना हो रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बदमाश, पुलिस हुई नाकाम, ग्रामीणों ने संभाली कमान, Brave Villagers