
मध्यप्रदेश के इंदौर में ट्रैफिक जवान रंजीत सिंह करते हैं मूनवॉक.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
इंदौर में ट्रैफिक जवान मूनवॉक कर करते हैं ट्रैफिक कंट्रोल.
रंजीत सिंह माइकल जैक्सन के जबरदस्त फैन हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उनका वीडियो.
Viral Video: 'बर्फ की नदी' के अंदर चली गई थी महिला, जानिए लोगों ने कैसे बचाया
माइकल जैक्सन के हैं फैन
रंजीत सिंह ने बताया- ''मैं माइकल जैक्सन का जबदस्त फैन हूं. में पिछले 12 साल से उनके मूनवॉक को कॉपी करके ट्रैफिक को कंट्रोल करते हुए आ रहा हूं.'' सोशल मीडिया पर रंजीत सिंह इतने फेमस हो गए कि लोग उनको फॉलो करते हैं. उनके अब तक 50 हजार फॉलोअर्स हो चुके हैं. उनके वीडियो भी वायरल हो चुके हैं. रंजीत सिंह का दावा है कि कई भारतीय यूनिवर्सिटीज उनके इस तरीके पर स्टडी कर रही हैं कि वाकई वो अपने डांस से ट्रैफिक कंट्रोल कैसे कर लेते हैं.
पहले था गरीब अब हर महीने 64 लाख रुपये उड़ाता है ये शख्स, सोता है नोटों की गड्डियों में

अब तक उठाई 40 युवाओं की लाशें
रंजीत सिंह का सबसे बड़ा दुख है, युवाओं का रश ड्राइविंग करना. वो कहते हैं- मैंने अब तक 40 युवाओं की लाश उठाई है जिनकी मौत सड़क हादसों में हुई है. मुझे काफी बुरा लगता है. मैं चाहता हूं कि युवा हमेशा सतर्क रहें और रूल्स को फॉलो करें.
विराट-अनुष्का के रिसेप्शन में नहीं बल्कि इस क्रिकेटर की शादी में पहुंचा पूरा अंबानी परिवार, देखें PHOTOS
अब वो अपने साथियों को मूनवॉक की प्रैक्टिस कराते हैं. उनके साथियों ने जब देखा कि उनके इस ट्रिक से लोगों का ध्यान उन पर केंद्रित हो रहा है और ट्रैफिक व्यवस्था भी ठीक है तो वो लोग भी उनसे ये मूनवॉक सीखना चाहते हैं. वो कहते हैं-''मेरे माता-पिता मुझ पर काफी गर्व करते हैं. क्योंकि मैं अपने काम को पूरी शिद्दत से करता हूं और अलग स्टाइल में करता हूं, जिसमें माइकल जैक्सन का मूनवॉक स्टेप भी शामिल है.''
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं