विज्ञापन
This Article is From Jan 25, 2018

VIDEO: इंडोनेशियन सैनिकों ने सांप का सिर काटकर पिया खून, करना था US डिफेंस सेक्रेटरी को खुश

यूएस के डेफेंस सेकेट्री जिम मैटिस को खुश करने के लिए इंडोनेशियन सैनिकों ने सांप का सिर कारकर उसका खून पी लिया. जिसको देख सभी हैरत में हैं.

VIDEO: इंडोनेशियन सैनिकों ने सांप का सिर काटकर पिया खून, करना था US डिफेंस सेक्रेटरी को खुश
यूएस के डेफेंस सेकेट्री जिम मैटिस को खुश करने के लिए इंडोनेशियन सैनिकों ने सांप का सिर कारकर उसका खून पी लिया.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
इंडोनेशियन सैनिकों ने सांप का सिर कारकर उसका खून पी लिया.
यूएस के डेफेंस सेकेट्री जिम मैटिस को करना था खुश.
ये प्रदर्शन इंडोनेशियन आर्मी की स्पेशल फोर्स यूनिट ने किया.
नई दिल्ली: यूएस के डेफेंस सेकेट्री जिम मैटिस को खुश करने के लिए इंडोनेशियन सैनिकों ने सांप का सिर कारकर उसका खून पी लिया. जिसको देख सभी हैरत में हैं. हुआ यूं कि जिम मैटिस दो दिन के दौरे पर थे, क्योंकि वो साउथईस्ट एशिया में युनाइटिड स्टेट्स अच्छे संबंध बनाना चाहता है. इसके लिए उन्होंने अपनी फोर्स का प्रदर्शन किया. 

iPhone की बैट्री में हुआ जोरदार धमाका, छू कर निकली मौत, देखें ये शॉकिंग वीडियो

मैटिस जब परेड फील्ड में पहुंचे तो पीछे से ड्रम की आवाज आ रही थी, एक तरफ कलाबाजी चल रही थी. लेकिन एक चीज ने सभी को हैरान कर दिया. कुछ सैनिक हाथ में किंग कोबरा थे. सैनिकों ने चाकू से उनके सर काटे और खून पीने लगे. एक सैनिक ने सांप की गरदन को पकड़ा और सिर अलग कर साथी सैनिक को पिलाने लगा. इस तमाशे को देखकर मैटिस इतने खुश हुए कि जोर-जोर से तालियां बजाने लगे और काफी खुश नजर आए. 

VIDEO: रैम्प पर कैटवॉक कर रही थी लड़की, तभी लग गई उसके कपड़ों में आग और फिर...

ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. ये प्रदर्शन इंडोनेशियन आर्मी की स्पेशल फोर्स यूनिट ने किया. मैटिस को उम्मीद है कि दोनों देशों के बीच नए रिश्ते बनेंगे. इस प्रदर्शन के बाद मैटिस ने रिपोर्ट्स को बताया कि इस प्रदर्शन से वो काफी खुश हुए. साथ ही उन्होंने कहा- ''जब ये फोर्स छोटी-छोटी चीजें इतने परफेक्ट तरीके से कर सकती है तो साथ मिलकर कई बड़ी से बड़ी चीजें हल कर सकते हैं.''

इस कश्मीरी लड़के के स्टंट ने रोकीं लोगों की सांसें, विचलित कर सकता है ये वीडियो

देखें वीडियो-

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: