उत्तर भारत (North India) के कई इलाकों में सर्दी (Winter) का कहर जारी है. पहाड़ी इलाकों में तो इस समय जमकर बर्फबारी (Snowfall) हो रही है. लेकिन ठंड के इस मौसम में कुछ जगहों की खूबसूरती में चार चाद लग जाते हैं. भारत में ऐसी बहुत सी जगह हैं, जहां के मनमोहक नजारें लोगों का मन मोह रहे हैं. इंडियन रेलवे (Indian Railway) ने भी सोशल मीडिया पर कुछ बर्फ से ढके इन्हीं सुंदर स्टेशन का वीडियो शेयर किया है. जो कि अब खूब वायरल हो रहा है.
इंडियन रेलवे (Indian Railway) ने सोशल मीडिया (Social Media) पर जो पहला वीडियो (Video) शेयर किया है, उसमें कालका-शिमला रूट (Kalka-Shimla) से टॉय ट्रेन (Toy Train) को बर्फ से ढकी पटरियों के बीच से गुजरते हुए देखा जा सकता है. कालका-शिमला रूट बर्फ से ढका हुआ बेहद सुंदर लग रहा है. इस रूट से गुजरने वाली ट्रेन को देख हर कोई प्रकृति ने इन नजारों की तारीफ कर रहा है.
यहां देखिए वीडियो-
विश्व प्रसिद्ध कालका-शिमला रेल रूट का मनमोहक दृश्य:
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) January 11, 2022
यूनेस्को द्वारा घोषित हेरिटेज 'कालका-शिमला' रूट पर तारादेवी स्टेशन के नजदीक सुरंग संख्या 91 से गुजरती हुई स्पेशल पैसेंजर टॉय ट्रेन सैलानियों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। pic.twitter.com/AdsJp79Arv
ये भी पढ़ें: पूरे प्लेन में सिर्फ एक पैसेंजर ने किया सफर, सोशल मीडिया शेयर किया दिलचस्प अनुभव
इस वीडियो (Video) जिसमें कालका-शिमला रेल रूट का मनमोहक दृश्य दिखाया गया है. दृश्य को देखने के बाद भला हर किसी का मन चाहेगा कि वो इस जगह पर जरूर घूमने जाए. कालका-शिमला रूट से गुजरती स्पेशल पैसेंजर टॉय ट्रेन सैलानियों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. वहीं रेलवे ने बारामूला की सुंदरता से रूबरू कराने वाला एक वीडियो शेयर किया है.
The breathtaking view of the snow clad train entering snow covered Sadura Railway Station at Baramulla - Banihal section. pic.twitter.com/4hrzLWFfD4
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) January 11, 2022
वीडियो में बारामूला-बनिहाल सेक्शन के सदुरा रेलवे स्टेशन पर जाती एक ट्रेन को दिखाया गया है. वीडियो के कैप्शन में रेलवे ने लिखा- बर्फ से ढकी ट्रेन का बारामूला-बनिहाल सेक्शन में बर्फ से ढके सदुरा रेलवे स्टेशन में प्रवेश का मनमोहक नजारा. इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इस समय बारामूला जाना आपके लिए कितना शानदार हो सकता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं