Ind Vs Aus 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया (India Vs Australia) के बीच चौथा टेस्ट ब्रिसबेन में खेला गया. मैच के पांचवें दिन भारतीय बल्लेबाजों का दबदबा रहा. चौथे दिन भी भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को जल्दी आउट कर दिया. चौथे दिन ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने कुछ ऐसा किया, जिसको देखकर फैन्स हंस-हंसकर लोट-पोट हो रहे हैं. विकेट के पीछे से पंत बल्लेबाज को कुछ न कुछ बोलकर नाक में दम कर देते हैं. इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया. जिस वक्त कैमरून ग्रीन (Cameron Green) और टिम पेन (Tim Paine) बल्लेबाजी कर रहे थे, तो ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पीछे खड़े होकर गाना गा रहे थे. सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.
दूसरी ईनिंग में ऑस्ट्रेलिया 5 विकेट खोकर 196 रन बना चुका था. ऑस्ट्रेलिया टीम इंडिया को 220 की बढ़त बना चुका था. क्रीज पर कैमरून ग्रीन और कप्तान टिम पेन बल्लेबाजी कर रहे थे. पीछे खड़े ऋषभ पंत ने कुछ ऐसा कहा, जो विकेट पर लगे माइक पर कैद हो गया. उन्होंने कहा, 'ऐसे वेब फेंकों वेब, ऐसे करके फिस फिस, स्पाइडरमैन स्पाइडरमैन तूने चुराया मेरे दिल का चैन, क्यों भाई.'
वो ऐसा कहकर टिम पेन को परेशान कर रहे थे.
देखें Video:
Shane Warne- "Rishabh Pant should just zip it & let the Aussies concentrate at the crease.
— Shoronjeet Banerjee (@shoronjeet16) January 18, 2021
Le #RishabhPant to Tim Paine- "aise web pheko web,aise karke phishh phishh, spiderman spiderman tune churaya mere dil ka chain, kyu bhai" #AUSvIND pic.twitter.com/Q3YttMOuub
मोहम्मद सिराज की शानदार गेंदबाजी की बदौलत टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को 294 रन पर ऑलआउट करने में कामयाब रहा. सिराज ने 5 महत्वपूर्ण विकेट लिए. उनके अलावा शार्दुल ठाकुर ने 4 विकेट लिए. ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 328 रन का टारगेट दिया. टीम इंडिया ने पांचवें दिन शानदार वापसी की और ताबड़तोड़ शॉट्स खेले.
भारत ने 328 रन का लक्ष्य का पीछा करते हुए आस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच के पांचवें और आखिरी दिन मंगलवार को सटीक शुरूआत की. गिल ने एक छोर संभाले रखने के साथ 91 रन की पारी खेली, गिल को नाथन लियोन ने स्लिप में कैच कराकर पवेलियन भेजा.
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के सुबह जल्दी आउट होने के बाद शुभमन गिल (Shubman Gill) और चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने मिलकर 114 रन की पार्टनरशिप की. रोहित को पैट कमिन्स ने खूबसूरत गेंद पर चलता किया.
गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर पहली स्लिप में गयी जिसे विकेटकीपर टिम पेन ने डाइव लगाकर अपने दस्तानों के हवाले किया. गिल ने इसके बाद रन बनाने का जबकि पुजारा ने हमेशा की तरह विकेट बचाने का जिम्मा संभाला.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं