वैसे तो हम अकसर 'जियो और जीने दो' की माला जपते रहते हैं, लेकिन जब बात लड़कियों के पहनावे पर आती है तो हमारे सुर बदलते देर नहीं लगती. अपने पहनावे को लेकर लड़कियां न सिर्फ पुरुषों बल्कि दूसरी महिलाओं के भी ताने सुनती हैं. हाल ही में एक 28 साल की महिला को अपने पहनावे के कारण बीच सड़क शोषण का सामना करना पड़ा. महिला ने शॉर्ट्स और टी-शर्ट पहनी हुई थी. मामला बेंगलुरु का है और पीड़ित महिला पेशे से इंजीनियर है. घटना का पूरा वीडियो महिला की दोस्त ने रिकॉर्ड कर अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर किया.
यह भी पढ़ें: छात्र-छात्राएं छह इंच की दूरी बनाकर चलें, इस यूनिवर्सिटी ने जारी किया फरमान..
खबर के मुताबिक महिला गुरुवार रात बाइक पर जा रही थी. तभी एक अजनबी ने उसे रोका और कपड़ों को लेकर उस पर चिल्लाने लगा. वह महिला पर 'भारत के नियमों' का पालन नहीं करने का आरोप लगा रहा था. फेसबुक पोस्ट के मुताबिक, "उस अजनबी ने महिला पर चिल्लाते हुए कहा, क्या तुम भारतीय हो? प्लीज भारत के नियम-कानूनों का पालन करो."
यह घटना बेंगुलुरु के एचएसआर लेआउट इलाके की है. उस आदमी ने महिला से कहा, "क्या तुम्हारे घर पर कपड़े नहीं हैं." जब महिला ने पुलिस के पास जाने की बात कही तो वह आदमी वहां से भाग गया.
महिला की दोस्त ने फेसबुक पर लिखा है कि वह आदमी नशे में नहीं था और दिखने में पढ़ा-लिख रहा था. इसके बावजूद वह लड़की को बीच रास्ते रोकर कपड़ों को लेकर नसीहतें दे रहा था.
द न्यूज मिनट ने महिला के हवाले से लिखा है, "मैंने किसी के चीखने की आवाज सुनी. मैं पिलियन चला रही थी और तभी मैंने दाहिने ओर देखा. टू-व्हीलर पर एक आदमी था और वो मेरे ऊपर चिल्लाते हुए कहने लगा, 'क्या तुम्हारे घर पर कपड़े नहीं हैं?' जब मैंने पूछा कि उसे क्या प्रॉब्लम है तो वह मेरे ऊपर चिल्लाते हुए कहना लगा कि भारतीय महिलाओं को ऐसे कपड़े नहीं पहनने चाहिए. मैंने शॉर्ट्स और टी-शर्ट पहनी हुई थी. मुझे समझ नहीं आया कि उसे इससे प्रॉब्लम क्यों थी."
ट्विटर यूजर्स ने इस पूरे मामले को लेकर उस आदमी की जमकर आलोचना की है:
No one has a right to heckle another human being.
— abhijit ray (@abhiray59) October 6, 2019
Yeah. That's how shallow his life is. Nothing we can do about it. He is an "education and professional man"
— Aravind Jembu Rajkumar (@Aravind_jr) October 6, 2019
Wears Western formal outfit, Speaking English and Telling that girl to wear according to Indian Dress code. Hypocrisy at its peak. BTW he should be fined for wearing that ugly red bag
— Akash (@Akash_9515) October 6, 2019
Why was he not slapped?
— V Gopalan (@TheGopalan) October 6, 2019
What is there to talk to such assholes?
These are the guys who screw up the image of India.
He says he is educated - my foot he is educated!
I am not surprised these people have now acquired so much audacity and entitlement .. next step from SM bullying... because the mental framework remains.
— shilpi tewari (@shilpitewari) October 6, 2019
हालांकि महिला इस घटना को लेकर पुलिस के पास नहीं गई क्योंकि उसे लगता है कि इससे कोई फायदा नहीं होगा और पुलिस वाले उस आदमी का ही समर्थन करेंगे. महिला के मुताबिक, "पुलिस की मानसिकता भी वैसी ही है. अगर मैं उनके पास जाऊंगी तो वे भी मुझे दूसरे कपड़े पहनने के लिए कहेंगे. इसलिए मैंने शिकायत दर्ज नहीं कराई."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं