
चीते के बच्चों का एक प्यारा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसको देखकर आपके चेहरे पर भी मुस्कान आ जाएगी. 13 सेकंड की इस क्लिप को इंडियन फॉरेस्ट सर्विस (IFS) के ऑफिसर सुशांत नंदा (Susanta Nanda) ने इस वीडियो को शेयर किया है. ये वीडियो इतना प्यारा है कि आप एक से ज्यादा बार जरूर देखेंगे. वीडियो में दो चीते के बच्चों को शिकार करने का प्रयास करते दिखाया गया है.
चीते के बच्चे बहुत कम उम्र से शिकार करना सीखते हैं क्योंकि यह एक आवश्यक सरवाइवल स्किल है. एक वर्षीय शावक अपनी मां के साथ शिकार में भाग लेते हैं. सुशांत नंदा ने वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, ''चीते के बच्चे छोटी उम्र में ही छिपकर शिकार करने की कला सीख जाते हैं. जिनके ठीक से बाल भी नहीं निकले हैं. ऐसा करने से वो जल्द ही बड़े शिकारी बन जाते हैं.''
देखें VIDEO:
Learning early the sneaking skills for hunting
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) February 24, 2020
Young Cheetah cub, still with the silver strip of fur called mantle running all the way down their back, trying to perfect the art of sneaking that makes them great hunters. pic.twitter.com/EL5qz9Wayp
सुशांत ने इस वीडियो को 24 फरवरी को शेयर किया है. जिसके अब तक करीब 2 हजार व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 200 से ज्यादा लाइक्स और 40 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. ट्विटर पर इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है. लोगों ने ट्विटर पर ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं...
जंगल में कार के ऊपर चढ़ गया शेर, दरवाजा खोलने के लिए किया ऐसा... देखें पूरा Video
— kiki (@Dreamwo86818554) February 24, 2020
My kittens also do the same
— jaywalker (@chalotweetkaro) February 24, 2020
Wow...its amazing
— Dr. Karunendra Kumar (@BuddhHans) February 24, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं