विज्ञापन
This Article is From Feb 25, 2020

चीते के बच्चे ने सीखी छुपकर शिकार करने की कला, IFS अफसर ने लिखा- 'ऐसे बनते हैं शातिर शिकारी...' देखें पूरा Video

चीते के बच्चों का एक प्यारा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसको देखकर आपके चेहरे पर भी मुस्कान आ जाएगी. 13 सेकंड की इस क्लिप को इंडियन फॉरेस्ट सर्विस (IFS) के ऑफिसर सुशांत नंदा (Susanta Nanda) ने इस वीडियो को शेयर किया है.

चीते के बच्चे ने सीखी छुपकर शिकार करने की कला, IFS अफसर ने लिखा- 'ऐसे बनते हैं शातिर शिकारी...' देखें पूरा Video
चीते के बच्चे ने सीखी छुपकर शिकार करने की कला, देखें पूरा Video

चीते के बच्चों का एक प्यारा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसको देखकर आपके चेहरे पर भी मुस्कान आ जाएगी. 13 सेकंड की इस क्लिप को इंडियन फॉरेस्ट सर्विस (IFS) के ऑफिसर सुशांत नंदा (Susanta Nanda) ने इस वीडियो को शेयर किया है. ये वीडियो इतना प्यारा है कि आप एक से ज्यादा बार जरूर देखेंगे. वीडियो में दो चीते के बच्चों को शिकार करने का प्रयास करते दिखाया गया है.

सरदार जी ने गजब अंदाज में की शायरी, आनंद महिंद्रा भी देखकर हुए हैरान, बोले- 'आ जाएगी मुस्कान...' देखें Video

चीते के बच्चे बहुत कम उम्र से शिकार करना सीखते हैं क्योंकि यह एक आवश्यक सरवाइवल स्किल है. एक वर्षीय शावक अपनी मां के साथ शिकार में भाग लेते हैं. सुशांत नंदा ने वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, ''चीते के बच्चे छोटी उम्र में ही छिपकर शिकार करने की कला सीख जाते हैं. जिनके ठीक से बाल भी नहीं निकले हैं. ऐसा करने से वो जल्द ही बड़े शिकारी बन जाते हैं.''

जन्म के बाद डॉक्टर कर रहे थे रुलाने की कोशिश, जैसे ही मारा तो गुस्से से देखने लगी बच्ची, Photos हुईं वायरल

देखें VIDEO:

सुशांत ने इस वीडियो को 24 फरवरी को शेयर किया है. जिसके अब तक करीब 2 हजार व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 200 से ज्यादा लाइक्स और 40 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. ट्विटर पर इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है. लोगों ने ट्विटर पर ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं...

जंगल में कार के ऊपर चढ़ गया शेर, दरवाजा खोलने के लिए किया ऐसा... देखें पूरा Video

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: