भारत में सिविल सर्विस एग्जाम क्लियर करना बेहद टेढ़ी खीर है. हर साल लाखों उम्मीदवार इस एग्जाम में बैठते हैं लेकिन मुट्ठी भर लोग ही सफल हो पाते हैं. जो इस एग्जाम को क्रैक कर लेते हैं उनकी जिंदगी बदल जाती है. लेकिन अगर कोई आईएएस बनने के बाद नौकरी छोड़ दे तो सोचिए वह इस फैसले को लेने से पहले क्या नहीं सोचता होगा. लेकिन जब आईएएस अफसर कननन गोपीनाथन (Kananan Gopinathan) ने हाई-प्रोफाइल जॉब छोड़ने का फैसला किया तब उन्होंने यह नहीं सोचा होगा कि गंदे कपड़े उनकी सबसे बड़ी समस्या बन जाएंगे.
यह भी पढ़ें: कननन ने कहा, ''सर्विस में रहते हुए आवाज उठाना ठीक नहीं लगा, इसलिए नौकरी छोड़ी''
कननन ने हाल ही में ट्विटर पर पोस्ट करते हुए बताया कि नौकरी छोड़ने के बाद वह किस तरह की समस्याओं का सामना कर रहे हैं. इसी के साथ उन्होंने इस बात का खुलासा भी किया कि नौकरी छोड़ने के बाद उन्हें अपने सारे कपड़े खुद ही धोने पड़े रहे हैं.
उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, "आईएएस छोड़ने के बाद मुझे जिस चीज का सबसे ज्यादा अफसोस होता है वह यह कि हर टूर के बाद मुझे अपने कपड़े खुद ही धोने पड़ते हैं. जो कोई भी नौकरी छोड़ने के बारे में सोच रहा है वह वॉशिंग मशीन खरीदे बिना ऐसा बिलकुल न करे. मैं फिर से दोहराता हूं. जब तक आप वॉशिंग मशीन न खरीद लें तब तक नौकरी न छोड़ें."
The only thing I regret about leaving the IAS. Washing clothes after every tour.
— Kannan Gopinathan (@naukarshah) October 23, 2019
To all those who are contemplating to quit. Do not quit before you purchase a washing machine. I repeat. Do not quit before you purchase a washing machine. pic.twitter.com/N4HPfT7Bsq
कननन का यह प्रैक्टिल सलाह वाला मजेदार ट्वीट देखते ही देखते वायरल हो गया. लोगों उनके इस ट्वीट पर मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं:
It's completely ur fault.
— Truptiii (@Truptisarpate) October 23, 2019
अब भुगतो
Twitter Facebook account hai mtlb kuch v daal sakte hain
— mukesh kr (@mukeshdiplomate) October 23, 2019
Sir, r u interested in buying a washing machine which uses the washing powder from Gujarat n which is called as _ J _ washing machine
— Arya (@Arya_India13) October 23, 2019
To your spirit
— Sandeep Manudhane (@sandeep_PT) October 23, 2019
Sir u have an exceptional sense of humour!
— Munisha Chauhan (@ChauhanMunisha) October 23, 2019
Haha! That I was doing a bit earlier.
— Kannan Gopinathan (@naukarshah) October 23, 2019
बहरहाल, हम तो यही कहेंगे कि अगर आप भी नौकरी छोड़ने का मन बना रहे हैं तो कननन की सलाह पर एक बार गौर जरूर कीजिएगा.
Video: रवीश कुमार का प्राइम टाइम: 'सरकार के निर्णय पर कश्मीरी लोगों को प्रतिक्रिया देने का हक'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं